Crime: बुलेट बाइक के लिए मार दी गई एक बहू, शव गायब करके ससुराल वाले हुए फरार
Crime News: दहेज में बुलेट बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने अपनी बहू की हत्या कर दी
ADVERTISEMENT
Crime News: दहेज में बुलेट बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने अपनी बहू की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को गायब कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद ससुराल के लोग मौके से फरार हो गए. शिकायत मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस को अब तक मृतक महिला का शव नहीं मिला है साथ ही फरार ससुराल वाले भी पकड़ में नहीं आ सके हैं. मृतक महिला के मायके वालों ने पति समेत 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक, घटना बिहार के आरा के शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अन्तर्गत ईश्वरपुरा गांव की है. बिरेंद्र सिंह की 25 साल की बेटी लवली कुमारी की शादी 11 दिसंबर 2020 को भोजपुर जिले के ईश्वरपुरा गांव के रहने वाले राम अवतार सिंह के बेटे पुत्र जयगोविंद सिंह उर्फ भुटेली सिंह से हुई थी. बिरेंद्र मूल रूप से रोहतास जिले के बिक्रमगंज बलुआही गांव के रहने वाले हैं.
शादी के बाद कुछ महीने तक तो सबकुछ ठीक चलता रहा फिर ससुराल के लोगों ने लवली से बुलेट बाइक की मांग करना शुरू कर दिया. पति, सास, ससुर, जेठानी, देवर और ननद लगातार लवली को दहेज की डिमांड कर प्रताड़ित करते हुए उससे मारपीट भी कर रहे थे. ससुराल वालों की मांग और प्रताड़ना की जानकारी कई बार लवली ने अपने मायके वालों को दी थी. मगर, समाज के डर और गरीब परिवार होने के कारण पुलिस शिकायत नहीं की गई.
ADVERTISEMENT
बेटी की हत्या, शव किया गायब, ससुराल वाले फरार
मृतक महिला लवली के पिता बिरेंद्र सिंह के मुताबिक, ससुराल वालों 16 फरवरी को बेटी की हत्या की, लेकिन हम लोगों को घटना की कोई भनक तक नहीं लगी. जब हमें इस बारे में पता चला तो हमने कारनामेपुर ओपी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. मगर, जब हम लोग पुलिस के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि घर पर कोई नहीं है. साथ ही बेटी का शव भी नहीं था. पूरा परिवार हत्या करने के बाद फरार हो गया है और बेटी के शव को भी गायब कर दिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस शव और ससुराल वालों को ढूंढने लगी
ADVERTISEMENT
पिता बिरेंद्र सिंह का कहना है कि बेटी के पति जयगोविंद सिंह उर्फ भूटेली सहित 8 लोगों पर दहेज की मांग पर हत्या और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव गायब करने की एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस बेटी के शव और आरोपी ससुराल वालों को अभी तक नहीं ढूंढ पाई है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द बेटी के शव को ढूंढा जाए और आरोपी ससुराल वालों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए.
ADVERTISEMENT