Crime News: इस हरियाणवी सिंगर का सनसनीखेज मर्डर, कातिल ने हत्या के बाद शव को ऐसे दफनाया

ADVERTISEMENT

Crime News: इस हरियाणवी सिंगर का सनसनीखेज मर्डर, कातिल ने हत्या के बाद शव को ऐसे दफनाया
social share
google news

दिल्ली की रहने वाली हरियाणवी सिंगर और एक्ट्रेस संगीता उर्फ दिव्या इंदौरा की हत्या कर दी गई है. रोहतक जिले के महम के पास पुलिस ने जमीन में दफनाया हुआ संगीता का शव बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक, संगीता 11 मई से घर से निकली थी लेकिन उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला. परिजन ने 14 मई को दिल्ली पुलिस में अपरहण का मामला दर्ज कराया था.

उधर, संगीता के परिजन का आरोप है कि शिकायत दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने सयम रहते कोई कार्रवाई नहीं की. परिजन ने संगीता के साथ काम करने वाले दो लोगों पर हत्या रहते कोई कार्रवाई नहीं की. परिजन ने संगीता के साथ काम करने वाले दो लोगों पर हत्या कर शव को दफनाने का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस हत्या और अपहरण से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

बता दें कि रविवार शाम को महम पुलिस को सूचना मिली थी कि भैरो भैणी गांव में बरसाती नाले के पास किसी का शव हाइवे के फ्लाईओवर के पास दबा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने एफएसएल की टीम व ड्यूटी मजिस्ट्रेट, महम के तहसीलदार के नेतृत्व में शव को बाहर निकाला. शव एक युवती का था. पुलिस ने अज्ञात युवती के शव को पोस्टमार्टम व पहचान के लिए पीजीआई रोहतक के शव गृह में रखवा दिया था. सोमवार को युवती की पहचान दिल्ली की रहने वाली संगीता उर्फ दिव्या इंदौरा के रूप हुई.

ADVERTISEMENT

संगीता के परिजन ने उसके साथ काम करने वाले रवि व रोहित पर हत्या कर शव को दफनाने का आरोप लगाया है. परिजन के मुताबिक, 11 मई को संगीता रोहित के साथ भिवानी में एक एलबम की शूटिंग के सिलसिले में आई थी. महम के पास संगीता रोहित के साथ एक होटल में खाना खाते हुए भी सीसीटीवी फुटेज में दिखी थी. उधर महम पुलिस ने बताया कि मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜