Crime: लव मैरिज के 4 साल बार पति ने पत्नी को मारी गोली, लोगों को बोला- 'भगवान का....
Crime News: पति ने अपनी ही पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया
ADVERTISEMENT
Crime News: कोटा संभाग के बारां जिले के मांगरोल बमोरी कला गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. दोनों ने चार साल पहले लव मैरिज किया था. प्रेम परवान चढ़ा और दोनों शादी के बंधन में बंध गए. फिर ऐसा क्या हुआ की पत्नि को ही गोली मार दी? वहीं पत्नी को गोली मारने के बाद पति घबरा गया और पत्नी को बारां के अस्पताल लेकर गया जहां से उसे कोटा रेफर कर दिया गया.
पति जब पहले पत्नी को निजी अस्पताल लेकर गया तो उसने कहानी बनाई कि भगवान का त्रिशूल लग गया है. जब पता चला कि पत्नी को गोली लगी है और बात खुल गई तो वह उसे सरकारी अस्पताल ले आया जहां पत्नी की मौत हो गई.
मांगरोल बमोरी कला गांव निवासी दीपक प्रजापत और शीला बाई ने वर्ष 2019 में लव मैरिज की थी. 16 फरवरी को दिन में 2 बजे करीब घर पर पत्नी से कहासुनी होने के बाद दीपक ने गोली चला दी थी. इसके बाद वह उसे बारां के स्थानीय अस्पताल लेकर गया. उसके बाद कोटा लेकर आया जहां शीला बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई. शीला के भाई अर्जुन ने शिकायत दी है जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. मौत के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया जिसे पुलिस गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
ADVERTISEMENT
दीपक पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां उसने झूठी कहानी बताई. अस्पताल में महिला का ऑपरेशन किया गया लेकिन उसने ऑपरेशन के बाद उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद महिला के परिजन ने मुकदमा दर्ज कराया है. मांगरोल एसएचओ रामस्वरूप ने बताया 17 फरवरी को कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी से सूचना मिली थी कि एक महिला शीला बाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जांच में सामने आया कि महिला को गोली लगी है.
वहीं दीपक ने अस्पताल में बताया कि मंदिर दर्शन के दौरान चोट लगी, संतुलन बिगड़ जाने से पेट में त्रिशूल घुस गया, लेकिन जब शरीर में गोली थी तो पति ने नया राग अलापना शुरू कर दिया और कहा कि खेत पर काम कर रही थी, इस दौरान शिकारी ने शिकार करने के लिए गोली चलाई जो शीला के पेट में लग गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT