टाइम मैगजीन के कवर पेज पर पुतिन को हिटलर बताने वाले फोटो का ये है असली सच...

ADVERTISEMENT

टाइम मैगजीन के कवर पेज पर पुतिन को हिटलर बताने वाले फोटो का ये है असली सच...
social share
google news

Times Magazine Cover Photo News: जैसा ही रूस ने यूक्रेन (Russia Vs Ukarine) पर हमला किया वैसे ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर भी बातचीत तेज हो गई. इस बीच पुतिन को लेकर कई खबरें भी वायरल हुईं. ऐसे में कुछ फेक फोटो भी वायरल होने लगी. जिससे चर्च बहुत तेज हो गई.

Fact Check On Times Magazine Cover Photo: ऐसी ही ऐक तस्वीर जो की टाइम मैगजीन के नाम से काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में टाइम मैगजीन के कवर पेज पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर के रूप में दिखाया गया है.

Putin Photo on Times Magazine: वायरल तस्वीर में पुतिन को हिटलर की मूंछों के साथ दिखाया गया है. तस्वीर का शीर्षक 'द रिटर्न ऑफ हिस्ट्री', के साथ टाइम ने अफसोस जताया कि कैसे 'पुतिन ने यूरोप के सपनों को चकनाचूर कर दिया'.

ADVERTISEMENT

CrimeTak की टिम ने इस तस्वीर की सच्चाई को खंगाला तो पता चला की ये तस्वीर नकली है. इस तस्वीर को बनाने वाले आदमी ने खुद इस बात की जानकारी अपने Twitter अकाउंट पर दी है.

क्राइमतक ने एक रिवर्स इमेज सर्च चलाया और पाया कि ऐसा ही एक वायरल कवर एक ग्राफिक डिजाइनर पैट्रिक मुल्डर द्वारा ट्वीट किया गया था. हमें मुलडर के ट्वीट मिले, जिसमें तस्वीरों को इस महीने के टाइम मैगजीन कवर के 'रीवर्क' के रूप में वर्णित किया गया था. ग्राफिक डिजाइनर ने एक वीडियो भी ट्वीट किया जिसमें दिखाया गया कि नकली कवर कैसे बनाया गया.

ADVERTISEMENT

असली तस्वीर को खुद टाइम्स ने ट्वीट किया है जिसे साफ होता है की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर के रूप में दिखाने वाली तस्वीर फेक है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜