लिव-इन में रह रही गर्लफ्रेंड की बेटी पर बॉयफ्रेंड रखता था बुरी नजर, Girlfriend ने पेट्रोल डालकर जला डाला
Boyfriend kept a bad eye on girlfriend's daughter living in live-in, Girlfriend burnt her by pouring petrol
ADVERTISEMENT
Faridabad: हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद जिले में एक गर्लफ्रेंड (Girlfriend) ने अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को पेट्रोल से जलाकर मार डाला. फरीदाबाद पुलिस ने 10 दिन पहले मिली एक अधजली लाश के मामले में 1 महिला को गिरफ्तार कर ये खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि लिव-इन (Live In) में रह रही गर्लफ्रेंड (Girlfriend) ने अपनी बेटी पर बुरी नजर रखने के चलते बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक, मृतक पवन अपनी गर्लफ्रेंड की तेरह वर्षीय बेटी पर बुरी नजर रखने लगा था. इसकी जानकारी होने पर गर्लफ्रेंड ने विरोध किया. इसके बाद दोनों में काफी ज्यादा लड़ाई होने लगी. आखिर में गर्लफ्रेंड ने साजिश रचकर उसे बीपीटीपी एरिया में ले जाकर पेट्रोल डाल आग लगाकर मार डाला. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला पंजाब की रहने वाली है.
दरअसल 10 दिन पहले पुलिस को सेक्टर 75 इलाके में एक अधजली लाश मिली थी. शुरुआत में पुलिस को ये लाश किसी नाइजीरियन की लगी थी. पुलिस उसकी तलाश में ही जुटी थी कि तभी पता चला कि यह शव बल्लभगढ़ के रहने वाले पवन का है.
ADVERTISEMENT
पुलिस को ऐसे हुआ महिला पर शक
पुलिस ने इस मामले में जब जांच की तो पवन की महिला मित्र की तरफ शक की सुई घूम गई. पुलिस ने जब महिला मित्र से पूछताछ की तो पता चला कि महिला फरीदाबाद की एक कंपनी में नौकरी करती है. उसके पति की 2018 में मौत हो गई थी.
ADVERTISEMENT
फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT