लिव-इन में रह रही गर्लफ्रेंड की बेटी पर बॉयफ्रेंड रखता था बुरी नजर, Girlfriend ने पेट्रोल डालकर जला डाला

ADVERTISEMENT

लिव-इन में रह रही गर्लफ्रेंड की बेटी पर बॉयफ्रेंड रखता था बुरी नजर, Girlfriend ने पेट्रोल डालकर जला...
social share
google news

Faridabad: हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद जिले में एक गर्लफ्रेंड (Girlfriend) ने अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को पेट्रोल से जलाकर मार डाला. फरीदाबाद पुलिस ने 10 दिन पहले मिली एक अधजली लाश के मामले में 1 महिला को गिरफ्तार कर ये खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि लिव-इन (Live In) में रह रही गर्लफ्रेंड (Girlfriend) ने अपनी बेटी पर बुरी नजर रखने के चलते बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक, मृतक पवन अपनी गर्लफ्रेंड की तेरह वर्षीय बेटी पर बुरी नजर रखने लगा था. इसकी जानकारी होने पर गर्लफ्रेंड ने विरोध किया. इसके बाद दोनों में काफी ज्यादा लड़ाई होने लगी. आखिर में गर्लफ्रेंड ने साजिश रचकर उसे बीपीटीपी एरिया में ले जाकर पेट्रोल डाल आग लगाकर मार डाला. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला पंजाब की रहने वाली है.

दरअसल 10 दिन पहले पुलिस को सेक्टर 75 इलाके में एक अधजली लाश मिली थी. शुरुआत में पुलिस को ये लाश किसी नाइजीरियन की लगी थी. पुलिस उसकी तलाश में ही जुटी थी कि तभी पता चला कि यह शव बल्लभगढ़ के रहने वाले पवन का है.

ADVERTISEMENT

बेटी पर रखता था बॉयफ्रेंड बुरी नजर
महिला ने पूछताछ में बताया है कि मृतक पवन महिला की 13 वर्षीय नाबालिग बेटी पर गलत नजर रखता था और इस बात से नाराज होकर ही महिला ने उसकी हत्या कर दी.

पुलिस को ऐसे हुआ महिला पर शक

पुलिस ने इस मामले में जब जांच की तो पवन की महिला मित्र की तरफ शक की सुई घूम गई. पुलिस ने जब महिला मित्र से पूछताछ की तो पता चला कि महिला फरीदाबाद की एक कंपनी में नौकरी करती है. उसके पति की 2018 में मौत हो गई थी.

ADVERTISEMENT

फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है.

ADVERTISEMENT

एक साल में महिला ने 7 पुरुषों पर लगाया रेप का आरोप, हकीकत या साजिश? कहानी चौंकाने वाली हैएक साल में महिला ने 7 पुरुषों पर लगाया रेप का आरोप, हकीकत या साजिश? कहानी चौंकाने वाली है

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜