बंगाल में तपन कांदू हत्याकांड : सीबीआई ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया
बंगाल में तपन कांदू हत्याकांड : सीबीआई ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया
ADVERTISEMENT
Crime News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कांग्रेस पार्षद तपन कांदू की हत्या के मामले में एक और आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में झालदा नगर पालिका के पार्षद कांदू की 13 मार्च को उनके आवास के पास मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस समय वह शाम की सैर के बाद दोस्तों के साथ घर लौट रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के बाद आरोपी को शनिवार को झारखंड के रामगढ़ जिले से गिरफ्तार करने के बाद 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। सीबीआई ने आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की, जिसका हत्या की घटना में कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया था।
ADVERTISEMENT
केंद्रीय एजेंसी मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
ADVERTISEMENT