2 सालों-पत्नी की हत्या करने वाले का सरेंडर, दोनों हाथों में पिस्टल लेकर ससुराल के 6 लोगों पर बरसाई थीं गोलियां

ADVERTISEMENT

2 सालों-पत्नी की हत्या करने वाले का सरेंडर, दोनों हाथों में पिस्टल लेकर ससुराल के 6 लोगों पर बरसाई ...
Crime Tak
social share
google news

Bihar Murder case: बिहार के लखीसराय जिले में तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने करीब एक महीने तक पुलिस को चकमा देने के बाद मंगलवार को एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

बिहार के पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखीसराय जिले में कवैया पुलिस चौकी क्षेत्र के एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की हत्या के मुख्य आरोपी ने अदालत में मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी आशीष चौधरी की गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इस काण्ड में आशीष चौधरी के तीन सहयोगियों की पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस ने एक बयान में बताया कि इस घटना में प्रयुक्त एक हथियार, खोखा एवं कारतूस को जब्त कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला में उनकी जांच करायी जा रही है। इस काण्ड में अनुसंधान जारी है। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के अनुसार आशीष चौधरी ने लखीसराय जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लखीसराय शहर के पंजाबी मोहल्ला इलाके में चौधरी ने पड़ोस में ही रहने वाली दुर्गा झा (24) और उसके परिवार के सदस्यों को गोलियों से भून दिया था। दुर्गा समेत तीन लोगों की मौत हो गयी थी।

ADVERTISEMENT

बताया जाता है कि चौधरी को दुर्गा झा से प्यार था और दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी, लेकिन बाद में महिला अपने परिवार के सदस्यों के दबाव में अलग हो गई, जो उसके अंतरजातीय संबंध से नाराज थे।

महिला ने बाद में पटना में नौकरी कर ली थी । चौधरी को को संदेह हो गया था कि दुर्गा का किसी अन्य से प्रेम संबंध स्थापित हो गया। चौधरी ने उस समय हमला किया जब दुर्गा और उसके परिवार के सदस्य 'छठ' त्योहार के अवसर पर एक नदी घाट पर पूजा करने के बाद घर लौट रहे थे। हमले में गंभीर रूप से घायल हुई दुर्गा ने एक दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि उसके दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके पिता और दो भाभियों को गंभीर चोटें आईं थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चौधरी और उसको हथियार एवं अग्नेयास्त्र मुहैया कराने वाले दो सह-आरोपियों पर इस मामले में मुकदमा चलाया जाएगा।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜