पत्नी का पति के 2 दोस्तों से चल रहा था चक्कर, पति ने बारी-बारी से ली तीनों की जान

ADVERTISEMENT

पत्नी का पति के 2 दोस्तों से चल रहा था चक्कर, पति ने बारी-बारी से ली तीनों की जान
Crime Tak
social share
google news

Mothihari Triple Murder Case: मोतिहारी में एक बेवफा पत्नी की बेवफाई ने उसके पति को इतना पागल बना दिया कि उसने एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन जघन्य हत्याएं कर दीं. जी हां, एक पति ने अपनी पत्नी की बेवफाई के चलते दो दोस्तों और अपनी बेवफा पत्नी की हत्या कर दी. इस मामले का खुलासा होते ही पूरे जिले में सनसनी फैल गई और हर युवा के बीच इस घटना की चर्चा होने लगी. मोतिहारी पुलिस ने ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. इस घटना को हत्यारे पति ने मोतिहारी के केसरिया और नेपाल के चितवन के एक गांव में अंजाम दिया था.

महिला का 2 प्रेमियों से चल रहा था संबंध

मामला सुगौली थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक की पत्नी को दो दोस्तों से प्यार हो गया और तीनों एक दूसरे के प्यार में फंस गए. जब इसकी जानकारी पति को हुई तो उसने योजना बनाई और दुर्गा पूजा के समय पहले प्रेमी को मोतिहारी बुलाया और केसरिया थाना क्षेत्र में ले जाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसकी पत्नी अपने दूसरे प्रेमी के साथ नेपाल भाग गई और दोनों साथ रहने लगे. जब इसकी जानकारी पति को हुई तो वह नेपाल के चितवन गया और वहां अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा और दोनों की हत्या कर दी और उनके शव को बोरे में बंद कर सुगौली भाग गया. 

पति ने बारी-बारी से ली तीनों की जान

 बाद में जब पहले प्रेमी के परिजनों ने सुगौली थाने में अपने बेटे को गायब करने और अपहरण कर हत्या करने का आरोप महिला के पति समेत अन्य पर लगाया तो पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की और सदर डीएसपी के नेतृत्व में मामले की जांच की. जब घटना की वैज्ञानिक तरीके से जांच की गई तो पता चला कि इसके पीछे महिला के पति का हाथ है, इसलिए उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया और गहनता से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया और पति ने अपना अपराध कबूल कर लिया और अपनी पत्नी के पास लौट आया. और पुलिस को अपने दोस्तों की बेवफाई की कहानी बताई. सुनिए सदर डीएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए क्या जानकारी साझा की है.

ADVERTISEMENT

मोतिहारी पुलिस ने ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा कर दिया है

श्रीराज सदर डीएसपी मोतिहारी ने कहा मोतिहारी में एक पति ने अपनी पत्नी की बेवफाई के कारण अपनी पत्नी के पहले प्रेमी की हत्या कर दी और फिर उसके शव को गड्ढे में फेंक दिया, हालांकि पुलिस अब तक मृतक का शव बरामद नहीं कर पाई है. लेकिन वहां से एक शख्स के बाल और नाखून बरामद हुए हैं. नेपाल पुलिस ने उसकी पत्नी और उसके प्रेमी का शव नेपाल के चितवन से बरामद किया है. आज मामले का खुलासा करते हुए सदर डीएसपी ने बताया कि आरोपी पति ने स्वीकार किया है कि 23 अक्टूबर को उसने अपनी पत्नी और एक अन्य युवक (वे आपस में दोस्त थे) की हत्या कर दी और उसकी हत्या कर शव को खेत में गड्ढे में दबा दिया. 

मोतिहारी पुलिस ने ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा कर दिया है

श्रीराज सदर डीएसपी मोतिहारी ने यहां कहा सुगौली थाना क्षेत्र के सुगाव डीह निवासी हत्यारे पति का नाम अखिलेश कुमार है और उसकी शादी स्मिता से हुई थी और वह एक खूबसूरत और जवान लड़की थी जिसकी दोस्ती दो दोस्तों रितेश और ऋषव से थी. गांव में बारात के दौरान फुलवरिया की शादी हो गई और देखते ही देखते दोनों के साथ उसका प्रेम संबंध परवान चढ़ गया और इस प्यार की सजा पहले रितेश को मिली, फिर उसके दोस्त ऋषव को मिली और उसके बाद इस एपिसोड की नायिका स्मिता को मिली. चौथी सज़ा. मिला उस पति को जो शायद जिंदगी भर कभी जेल से बाहर नहीं आ पाएगा. इस प्रेम कहानी में एक महिला समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई है और वो भी प्यार के नाम पर.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜