Bihar Crime News: दारू पीने के लिए मां ने नहीं दिये पैसे, बेटे ने चाकू से गोदकर की हत्या
Bihar Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले में दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है
ADVERTISEMENT
Bihar Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले में दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है. रिश्तों को कलंकित करने वाली इस हृदयविदारक घटना में एक कलियुगी नशेड़ी बेटे ने अपनी ही मां को चाकु से तक गोदता रहा, जब तक उसकी मां ने दम नहीं तोड़ दिया. नशे में धुत बेटा अपनी ही मां के कलेजे को तबतक छलनी करता रहा जबतक की वह मर नहीं गयी. यह मामला पूर्वी चंपारण (East Champaran) के चिरैया थाना क्षेत्र के दीपहि गांव का है, जहां एक नशेड़ी बेटे ने पूर्व की भांति अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की. मां ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो उस नशेड़ी बेटे ने चाकू निकाल कर पहले तो उसे डराने की कोशिश की.
मिली जानकरी के अनुसार जब मां नहीं डरी और अपने बेटे को शराब पीने से मना करती रही तो नशे के आदि और धुत विजय बैठा ने उस मां पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करना शुरू कर दिया और तबतक चाकू का वार करता रहा जबतक की उसकी मां रामकली देवी की मौत नही हो गयी. एक के बाद एक उसने 24 बार चाकू से वार किया. वहीं इस दौरान जब चीख पुकार की आवाज सुन जब तक पड़ोसी के लोग आते तबतक उसकी मां मरणासन्न हो चुकी थी. ग्रामीणों ने डॉक्टर को दिखलाया लेकिन डॉक्टर ने मां रामकली देवी को मृत घोषित कर दिया.
मां रामकली देवी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने नशेड़ी विजय राम को पकड़ लिया और पहले तो उसे रस्सियों से बांध दिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद चिरैया पुलिस भी मौके पर पहुंची और नशेड़ी बेटा विजय बैठा और मां रामकली देवी के शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर जांच में जुट गई है. वहीं घटना के बाद गांव स्थित मृतिका के घर पर सैंकड़ों लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी और परिजनों के कारुणिक क्रुन्दन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया.
ADVERTISEMENT