Russia-Ukraine War: जंग के बीच बाइडेन ने खोला खजाना, लड़ने के लिए देगा 600 मिलियन डॉलर
Russia-Ukraine War: जंग के बीच बाइडेन ने खोला खजाना, यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया अमेरिका
ADVERTISEMENT
Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच जंग छिड़ी हुई है. ऐसे में रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार हमले कर रहा है. इसी बीच अमेरिका ने यूक्रेन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. लिहाजा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने सैन्य सहायता के लिए $ 350 मिलियन जारी करने का ऐलान किया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी विदेश विभाग को एक आदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने निर्देश दिया कि यूक्रेन को सैन्य सहायता के लिए $ 350 मिलियन की मदद दी जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि इन दिनों यूक्रेन रूस के भारी हमले को झेल रहा है. उसका संघर्ष बहुत बड़ा है.
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को बाइडेन ने निर्देश दिया कि विदेशी सहायता अधिनियम के तहत मदद जारी की जाए. सहायता राशि यूक्रेन की रक्षा को मद्देनजर रखते हुए की जाएगी. ताकि उनकी सैन्य सहायता की जा सके.
ADVERTISEMENT
जेलेंस्की ने कहा था, गोला-बारूद मुहैया कराए अमेरिका
हालांकि इससे पहले अमेरिका की ओर से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को ऑफर दिया गया था कि वह देश छोड़ सकते हैं, लेकिन उन्होंने दो टूक इनकार करते हुए कहा कि वह देश नहीं छोड़ेंगे. अगर अमेरिका मदद करना ही चाहता है तो हमें गोला-बारूद मुहैया कराए. उन्होंने कहा था कि मैं भागने वालों में से नहीं हूं. हालात कैसे भी हों, मैं देश छोड़कर नहीं भागूंगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT