नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई प्रेग्नेंट लड़की की दर्दनाक मौत, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई प्रेग्नेंट लड़की की दर्दनाक मौत, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
ADVERTISEMENT
असिस्टेंट (Assistant) की जॉब के लिए फैक्ट्री में इंटरव्यू (Job Interview) देने गई एक महिला हादसे का शिकार हो गई. दरअसल, फैक्ट्री में लगी एक मशीन में उसके बाल उलझ गए, जिससे उसका गला कस गया. उसकी खोपड़ी उखड़ गई. बाद में उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. जिस वक्त ये दर्दनाक हादसा हुआ महिला 7 हफ्ते की प्रेग्नेंट थी.
'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला बेलारूस (Belarus) के Borisov का है. जहां 21 साल की उमिदा नज़रोवा (Umida Nazarova) शॉप असिस्टेंट की जॉब के लिए Svarmet Factory गई थी. ये फैक्ट्री वेल्डिंग तार और इलेक्ट्रोड का उत्पादन करती है.
मशीन में उलझ गए बाल!
ADVERTISEMENT
इंटरव्यू के दौरान स्टाफ के कुछ सदस्य उमिदा नज़रोवा को फैक्ट्री घुमाने ले गए, ताकि वो काम से भली-भांति वाकिफ हो सके. लेकिन होनी को कुछ और ही मजूर था. फैक्ट्री में लगी एक मशीन के पास गुजरते हुए उमिदा के बाल उसमें उलझ गए. अपने ही बालों से उसका गला दब गया. उसका सिर भी फट गया.
20 दिन बेहोश रही!
ADVERTISEMENT
आनन-फानन लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. 20 दिन बेहोशी की हालत में रहने के बाद उमिदा की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
उमिदा की मां ओल्गा ने कहा- 'उसका सिर, गला घायल हो गया था. उसके बाल उसी के गले में लिपट गए थे क्योंकि मशीन ने उसे खींच लिया था. '
वहीं उमिदा के पिता दिमित्री ने कहा कि फैक्ट्री में सुरक्षा नियम तोड़े गए हैं. उन्होंने कहा- 'हादसे ने दो लोगों की जान ले ली, बेटी सात हफ्ते की प्रेग्नेंट थी.' हालांकि, बेलारूस की जांच समिति का कहना है कि फैक्ट्री का एक कर्मचारी उमिदा को दिखा रहा था कि मशीन कैसे काम करती है, जबकि दूसरा कर्मचारी रजिस्टर में रिकॉर्ड लिखने में व्यस्त था.
जब उसने अपना सिर घुमाया, तो देखा कि उमिदा बेहोश पड़ी है, उसके बाल मशीन में उलझे हुए थे. बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई. फैक्ट्री ने महिला के अंतिम संस्कार का खर्च पीड़ित के परिजनों को दिया है.
ADVERTISEMENT