अतीक अहमद की भाभी के घर चलेगा बुलडोजर, 50 करोड़ की जमीन पर किया था कब्जा
UP Crime News: योगी सरकार माफिया अतीक अहमद के परिजनों को बख्शने के मूड में नहीं दिख रही है.
ADVERTISEMENT
UP Crime News: योगी सरकार माफिया अतीक अहमद के परिजनों को बख्शने के मूड में नहीं दिख रही है. एक के बाद एक उनके परिवार वालों को उनके काले कारनामों की सजा मिल रही है. इसी क्रम में अतीक की भाभी के नाम पर बने मकान को लेकर बड़ी खबर आ रही है. इस मकान को गिराने का आदेश प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दिया है.
जिस मकान को ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है वह अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के नाम पर रजिस्टर्ड है. फातिमा का ये घर वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना है. अब पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर स्थित इस मकान पर बुलडोजर चलाने का आदेश जारी कर दिया गया है. पिछले कई सालों से गैंगस्टर अतीक की भाभी ने यह मकान बनवाया था और जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था.
7 बीघे जमीन
जिस जमीन पर ये घर बना है वो सात बीघे की है. इस पर वर्षों से अतीक की पत्नी और उसके भाई जैद और सद्दाम का कब्जा था। इस जमीन की कीमत पचास करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. पिछले साल नवंबर में इस जमीन पर कब्जे को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस पर कार्रवाई करते हुए तीन दिसंबर को धूमनगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत घर कुर्क कर लिया था।
ADVERTISEMENT
फातिमा फरार है
गैंगस्टर अतीक का पूरा परिवार माफिया माना जाता है. उनकी भाभी फातिमा पर भी कई मुकदमे चल रहे हैं. फातिमा को उमेश पाल शूटआउट मामले में आरोपी बनाया गया है. फिलहाल फातिमा फरार है. फरार होने से पहले फातिमा उस घर में रहती थी जिसे ढहाने का आदेश दिया गया है. इस घर की कीमत 5 करोड़ रुपये आंकी गई है.
ADVERTISEMENT