Amritpal Singh Arrested: कैसे हुई अमृतपाल सिंह की पंजाब से दिल्ली तक गिरफ्तारी की तैयारी, श्री मुक्तसर साहिब में धारा 144 लागू

ADVERTISEMENT

Amritpal Singh Arrested: कैसे हुई अमृतपाल सिंह की पंजाब से दिल्ली तक गिरफ्तारी की तैयारी, श्री मुक्...
AmritPal Singh
social share
google news

Amritpal Singh Arrested: पंजाब (Punjab) के श्री मुक्तसर साहिब (Sri Muktsar Sahib) में जिला प्रशासन की तरफ से धारा 144 (Section 144) लगा दी गई है. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. श्री मुक्तसर साहिब में वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की ओर से कल खालसा वहीर यात्रा की शुरुआत की जानी थी, लेकिन पंजाब पुलिस (Punjab Police) के आपरेशन अमृतपाल के बाद अब वह यात्रा रद्द हो गई है. इस बीच पुलिस ने आम लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी. श्री मुक्तसर साहिब पुलिस की ओर से सख्ती दिखाते हुए लोगों से अपील की गई है कि वह बड़ा इकट्ठ न करें.

साथ ही पुलिस ने बताया कि अमृतपाल सिंह के खालसा वहीर यात्रा की जो शुरुआत मुक्तसर से होनी थी, वह रद्द कर दी गई है. इसमें शामिल न होने की अपील की गई है और यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की भी बात कही गई है. बता दें कि पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल सिंह के छह समर्थकों को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. ऐसी भी खबरें हैं कि अमृतपाल सिंह को भी नकोदर के पास हिरासत में ले लिया गया, लेकिन अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

पंजाब में रविवार दोपहर 12 बजे तक के लिए इंटरनेट बंद

ADVERTISEMENT

गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में रविवार दोपहर 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. इससे पहले शनिवार को जालंधर जिले के मेहातपुर गांव में अमृतपाल सिंह के काफिले को पुलिस ने रोका. अमृतपाल सिंह के कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा कर दावा किया कि पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜