Al-Qaeda Threat: अलकायदा ने भारत में कई आत्मघाती धमाकों की दी धमकी, ये शहर निशाने पर
Al-Qaeda Threat to India : आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत के कई बड़े शहरों में बम धमाके (Suicidal Attack) की धमकी दी है. इन शहरों में मुंबई, गुजरात, दिल्ली और यूपी हैं.
ADVERTISEMENT

Al-Qaeda Threat : आतंकवादी संगठन अलकायदा (Al-Qaeda) ने दो बड़े आत्मघाती हमले ( Suicidal Attack) की धमकी दी है. ये धमकी मुंबई, दिल्ली, यूपी और गुजरात में धमाका करने को लेकर दी गई है. यानी भारत के कई बड़े शहर अलकायदा के निशाने पर हैं. इस तरह की धमकी की जानकारी मिली है. जिसके बाद खुफिया एजेंसिंया अलर्ट हो गईं हैं.
कहा जा रहा हैक पैगंबर मोहम्मद के अपमान को लेकर ये धमकी दी गई है. बता दें कि हाल में ही बीजेपी से निष्कासित हुई नेता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया है.
ADVERTISEMENT
