Bihar: पान खाकर खिड़की से थूका, जिस पर पीक पड़ी उसने घर में घुस मारी गोली, मौत

ADVERTISEMENT

Bihar: पान खाकर खिड़की से थूका, जिस पर पीक पड़ी उसने घर में घुस मारी गोली, मौत
social share
google news

हमारे देश में पान खाना एक बहुत ही सामान्य बात है. लेकिन पान खाकर कहीं भी थूकने की बुरी आदत जानलेवा भी बन सकती है. बिहार में ऐसा ही एक मामला सामने आया. जिसमें एक आदमी को पान खाकर थूकने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.

Bihar Crime News: बिहार के सिवान में बीते रविवार की रात पान थूकने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि सिरफिरे युवक ने एक शख्स की गोली मारकार हत्या (Murder) कर दी. सिवान में आठ घंटे के अंदर यह दूसरी घटना है. मामला सराय ओपी थाना क्षेत्र के पुरानी किला पोखरा में एक किराए के मकान में अपने अन्य साथियों के साथ रहता था और फेरी लगाकर कपड़े बेचता था.

क्या है पूरा मामला?

ADVERTISEMENT

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी साथी ने बताया कि रविवार की रात अहसान मलिक अपने कमरे में खाना बना रहा था. उस समय वह पान भी खा रहा था. खिड़की से पान थूकते ही छीटा नीचे खड़े एक युवक को पड़ गया. इसके कारण गुस्से से तमतमाया युवक पान की पीक थूकने वाले के कमरे में घुस आया और गाली गलौज करते हुए अहसान को गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही अहसान की मौत हो गई, गोली की आवाज सुनकार दूसरे कमरे में कपड़ा पैक कर रहा अहसान का साथी उसे बचाने गया तो युवत ने उसपर भी हमला कर दिया लेकिन वह बाल-बाल बच गया.

मौके से भागा आरोपी

ADVERTISEMENT

आनन-फानन में अन्य साथियों की मदद से आरोपी को एक कमरे में बंद करके अहसान को सदर अस्पताल लेकर आए. इस बीच स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को कमरे से भगा दिया. बता दें कि सिवान में आठ घंटे के अंदर दो लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. वहीं, 48 घंटे में यह चौथी घटना है जिसमें चार लोगों को गोली मारी गई है. चार लोगों में तीन की मौत हो चुकी है. घटना के बाद लोगों में दहशत है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ADVERTISEMENT

Bihar: अधेड़ महिला को डायन बता पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से काट डालाJharkhand Crime News: मानव तस्करी का शिकार होने से बची 8 नाबालिग लड़कियां, रिश्तेदार का था ये गंदा प्लान...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜