
Sidhu Moose Wala Murder : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में फरार आरोपी सौरभ उर्फ महाकाल को पुणे ग्रामीण की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया.
सौरभ उर्फ महाकाल को पुणे ग्रामीण की क्राइम ब्रांच ने MCOCA के केस में गिरफ्तार किया है. और यह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में फरार चल रहा था
पुलिस क़त्ल से पहले मूसेवाला की मुखबिरी करनेवाले क्रिमिनल केकड़ा और शूटर्स के मददगार मनप्रीत सिंह समेत 8 लोगों को गिरफ़्तार भी कर चुकी है और तो और केस के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से पूछताछ करने के साथ-साथ उन 8 शूटर्स की पहचान भी कर ली गई है, जिन्होंने 29 मई को मूसेवाला पर गोलियां बरसाईं थी, लेकिन इतने रोज़ बाद भी इन शूटर्स को गिरफ़्तार करने के नाम पर पुलिस के हाथ अब तक ख़ाली हैं।