YouTube का रूसी चैनलों पर सर्जिकल स्ट्राइक, पुतिन को लगा ये बड़ा झटका
YouTube का रूसी चैनलों पर सर्जिकल स्ट्राइक, पुतिन को लगा ये बड़ा झटका
ADVERTISEMENT
Russia Ukraine War Fourth Day update Live news: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद यूट्यूब ने भी रूस पर बड़ी कार्रवाई की है. YouTube ने रूसी सरकार के RT सहित कई मीडिया चैनलों के लिए वीडियो विज्ञापन के पैसे पर प्रतिबंध लगा दिया है.
यह कार्रवाई YouTube द्वारा यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद की गई है. इस समय कई देश रूस से खार खा रहे हैं. क्योंकि कोई भी देश इस युद्ध को होने नहीं देना चाहता. इसलिए अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन जैसे कई देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंधों की घोषणा की है.
यूक्रेन में असाधारण परिस्थितियों का हवाला देते हुए, YouTube ने कहा कि यह कदम कई रूसी चैनलों के मुद्रीकरण को रोकने के लिए उठाया गया था.
ADVERTISEMENT
YouTube के प्रवक्ता आइवी चोई ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube कई रूसी चैनलों के मुद्रीकरण पर रोक लगा रहा है.
क्योंकि यूरोपीय संघ के हालिया प्रतिबंधों में कई रूसी मीडिया चैनल भी शामिल हैं. मीडिया आउटलेट ने चोई के हवाले से कहा कि YouTube नए घटनाक्रम के अनुसार आगे की कार्रवाई कर सकता है.
आइवी चोई ने कहा, "हम इन चैनलों के रिकमेंडेशन को जरूरी कदम के तौर पर सीमित कर देंगे.." YouTube ने यह भी कहा है कि उसने अपनी नीतियों का उल्लंघन करने वाले चैनल और वीडियो को भी प्लेटफॉर्म से हटा दिया है, जो किसी भी तरह की धोखाधड़ी में शामिल थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT