WhatsApp Nude Video Call के इस नए फंडे से बड़े तुर्रम खां भी नहीं बच पा रहे, तुरंत अलर्ट हो जाएं
NUDE VIDEO Call New Fraud : वॉट्सऐप पर न्यूड वीडियो कॉल का नया तरीका. इससे बचना जरूरी है. how to safe whats app nude video call. kaise bache nude call se. kya kare nude call blackmail.
ADVERTISEMENT
Nude Video Call : आपके वॉट्सऐप पर न्यूड वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग का एक नया फंडा शुरू हो गया है. इस नए तरीके से वो लोग भी आसानी से फंस जा रहे हैं जो खुद को काफी अलर्ट समझते हैं. वो लोग भी फंस रहे हैं जो ऐसी घटनाओं के बारे में पहले से जानते हैं. क्योंकि ये वीडियो कॉलिंग नए तरीके से और डायरेक्ट वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल (Whatsapp Call) करके की जा रही है. इसमें असली लड़कियां भी लोगों को न्यूड वीडियो कॉल (Nude Video Call) से शिकार बना रही हैं. आइए पूरा केस समझते हैं.
Cyber Crime : रात में आप बिस्तर पर लेटे हों और अचानक वॉट्सऐप पर एक मैसेज आए. उस मैसेज में लिखा हो, हाय कैसे हैं. मैसेज भेजने वाले वॉट्सऐप डीपी (WhatsApp DP) में एक खूबसूरत लड़की की फोटो लगी हो. आप क्या करेंगे. उसे रिप्लाई करेंगे या इग्नोर करेंगे. हो सकता है कि आप इग्नोर कर दें लेकिन ज्यादातर लोग एक बार तो उस मैसेज का रिप्लाई करेंगे. ये जरूर सोचेंगे कि आखिर कौन है. क्यों मैसेज भेजा है. फिर आप उसे कुछ जवाब देंगे. वो लड़की भी रिप्लाई करेंगे. आप सोचेंगे कि अरे कहीं ये फ्रॉड लड़की तो नहीं है. आप उससे असली फोटो भी मांग सकते हैं. वो तुरंत एक लाइव फोटो भी भेज देगी. फिर अचानक वीडियो कॉल कर देगी.
अगर आपने उठा लिया तो लगेगा कितना अच्छा पल गुजार रहा हूं. फिर वो लड़की आपको ललचाएगी. अपने जिस्म को दिखाने के लिए उकसाएगी. खुद भी अपने बदन को आपके सामने बोल्ड तरीके से पेश करेगी. हो सकता है कि यहां तक सबकुछ आपको ठीक लगे. लेकिन उसके बाद जो होगा वो हैरान कर देगा. आप ऐसे ट्रैप में फंस जाएंगे कि उससे शायद ही निकल सकेंगे. हो सकता है कि वॉट्सऐप वीडियो कॉल पर बिताए कुछ 40 से 50 सेकेंड के इस पल के बदले हजारों या फिर लाखों रुपये खर्च करने पड़ जाए. आज मेड इन कंगाल (Made In Kangaal) पर वॉट्सऐप न्यूड वीडियो कॉल (Nude Video Call) से होने वाले फ्रॉड की कहानी.
ADVERTISEMENT
NUDE VIDEO Call से बचना है तो ये खबर जरूर पढ़ लें
वॉट्सऐप न्यूड वीडियो कॉल का ये बिल्कुल नया ट्रेंड है. आप चाहें ऐसी घटनाओं से कितने भी अवेयर रहते हों. लेकिन ये ट्रैप इतना खतरनाक है कि खुद को समझदार कहने वाले भी आसानी से फंस जा रहे हैं. असल में पहले फेसबुक पर दोस्ती और बातचीत करने के बहाने साइबर क्रिमिनल टारगेट करते थे. लेकिन अब सीधे वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर रहे हैं. जिससे आपको समझने का कुछ मौका ही नहीं मिलता है और शिकार हो जाते हैं. इसके बाद ब्लैकमेलिंग कर पैसे मांगे जा रहे हैं.
क्या है न्यूड वीडियो कॉलिंग का नया तरीका
Cyber Crime news : असल में साइबर क्रिमिनल न्यूड वीडियो कॉलिंग के लिए नया और बेहद खतरनाक तरीका अपना रहे हैं. इसे साइबर क्रिमिनल लड़के जो पुराने तरीके अपनाते थे. वो तो अंजाम दे रहे हैं साथ में असली लड़कियों के साथ मिलकर भी कुछ क्रिमिनल इस फंडे को अपना रहे हैं. इसे पूरा समझने के लिए दो तरीके हैं.
ADVERTISEMENT
पहला : असली लड़की भी कर रही है कॉल
ADVERTISEMENT
अब नए फंडे में असली लड़की भी न्यूड वीडियो कॉल कर रही है. बताया जा रहा है कि ये लड़कियां खुद कॉलगर्ल और जिस्मफरोशी का धंधा करती हैं. इसके साथ पार्ट टाइम में ये काम भी कर रहीं हैं. इसलिए वो अपने कुछ दोस्तों या फिर अकेले ही किसी को भी टारगेट कर रही हैं. इसके लिए ये खासकर नौकरीपेशा लोगों को टारगेट कर रही हैं.
अब सोचेंगे कि इन्हें नंबर कैसे मिलेगा. तो ये जान लीजिए कि ये रैंडम 10 डिजिट के नंबर को पहले ट्रू कॉलर ( True Caller) पर सर्च करती हैं. इस दौरान अगर उससे किसी लड़के का नाम सामने आ गया तब उस नंबर को वॉट्सऐप पर चेक करती हैं. वॉट्सऐप पर लगे उसके प्रोफाइल फोटो को देखती हैं. फोटो देखकर ये तय करते हैं कि उस शख्स को टारगेट करना है या नहीं.
अगर वॉट्सऐप फोटो देखकर लगता है कि इसे ब्लैकमेल कर पैसे कमाया जा सकता है तो फिर उसे तुरंत किसी खास टाइम पर अचानक वीडियो कॉल कर देती हैं. अब आजकल लोग वॉट्सऐप कॉल पर ज्यादा बातचीत कर रहे हैं. इसलिए अचानक आए इस वीडियो कॉल से अंजान किसी शख्स ने अगर बात शुरू कर दी तो समझो उसे अब ब्लैकमेल होना ही पड़ेगा.
दूसरा तरीका : साइबर क्रिमिनल रिकॉर्डेड पोर्न वीडियो से बनाते हैं शिकार
ये तरीका साइबर क्रिमिनल का काफी पुराना है. इसमें साइबर क्रिमिनल रिकॉर्डेड पोर्न वीडियो का इस्तेमाल करते हैं. इस वीडियो में कोई इंडियन लड़की अपने कपड़े उतारती है. उसी वीडियो को प्ले करके साइबर क्रिमिनल किसी को वीडियो कॉल करते हैं और फिर स्क्रीन रिकॉर्डर से रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेलिंग करते हैं. लेकिन इसमें साइबर क्रिमिनल खासकर फेसबुक से आपकी डिटेल लेकर टारगेट करते हैं.
Nude Call से ऐसे बचेंन्यूड कॉलिंग के ब्लैकमेलिंग केस से कैसे बचें
असल में न्यूड कॉलिंग और ब्लैकमेलिंग से बचने के कई तरीके हैं लेकिन ये नया फंडा बड़ा मुश्किल है. इसमें हर किसी का शिकार बन जाना बेहद आसान है. इसलिए सबसे पहले जरूरी है कि कोई अंजान नंबर और लड़की की फोटो वाले नंबर से वीडियो कॉल आए तो अलर्ट हो जाएं.
एक बार में कोशिश करें कि कॉल रिसीव ही नहीं करें क्योंकि जरा सी लापरवाही आपको मुसीबत में डाल सकती है.
कभी भी अंजान नंबर से वीडियो कॉल आए तो या तो हाथ से अपने मोबाइल के फ्रंट कैमरे को ढक लें. या फिर कैमरे का मुंह अपने चेहरे से दूसरी तरफ कर लें.
पहले बात कर समझ लें कि पूरा माजरा क्या है. क्योंकि जरा सी लापरवाही हुई तो लड़की खुद अपने कपड़े उतारते हुए आपके चेहरे को रिकॉर्ड कर लेगी. ऐसे में आपको उसी वीडियो पर ब्लैकमेल किया जा सकता है.
अगर आपको ब्लैकमेल किया जाए और वीडियो को आपके सोशल मीडिया दोस्तों को भेजने की धमकी दी जाए तो डरें नहीं.
आप ब्लैकमेल होने के बजाय तुरंत पुलिस में शिकायत करें. किसी भी तरह से ऐसी घटना होने पर उन्हें पैसे नहीं दे.
अगर आपने एक बार पैसे दे दिए तो वो आपसे कई बार और ज्यादा पैसों की डिमांड करेंगे. इसलिए रहें अलर्ट.
ADVERTISEMENT