ONLINE GAME की जानलेवा दीवानगी : तीन पत्ती खेल में लाखों के कर्ज में डूबा, फिर उठाया ये ख़ौफ़नाक क़दम

ADVERTISEMENT

ONLINE GAME की जानलेवा दीवानगी : तीन पत्ती खेल में लाखों के कर्ज में डूबा, फिर उठाया ये ख़ौफ़नाक क़...
social share
google news

ऑनलाइन गेम (Online Game) खेलने की लत जानलेवा बनती जा रही है. हाल में ही मध्य प्रदेश के राजगढ़ (Madhya Pradesh rajgarh) में एक युवक ने ऑनलाइन गेम के कारण ट्रेन (Train) के आगे लेटकर अपनी जान दे दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि युवक का सिर और धड़ अलग हो गया.

दरअसल, युवक को मोबाइल में तीन पत्ती (Teen Patti) खेल खेलने का बहुत शौक था. इस गेम की लत के कारण युवक इस गेम में 10 लाख रुपए हार गया था. वो लोगों से कर्जा लेकर गेम खेला करता था. गेम के कारण उस पर लोगों की उधारी काफी हो गई थी. इसी कारण वो एक महीने से बहुत परेशान था.

ये पूरा मामला रविवार की रात आठ बजे ब्यावरा के पास पडोनिया गांव का है. युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. शव की पहचान विनोद दांगी के रूप में की गई. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहना संभव हो सकेगा.

ADVERTISEMENT

पहले भी कर चुका था आत्महत्या का प्रयास

विनोद तीन बहनों में इकलौता भाई था. विनोद शादीशुदा था, उसके दो बेटे भी हैं. कुछ दिन पहले वह घर में फांसी लगाने का प्रयास कर चुका है, लेकिन परिवार वालों की नजर पड़ गई तो उसे बचा लिया गया था. उसकी मौत के साथ ही परिवार का चिराग बुझ गया है. परिवार के लोगों ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम में 10 लाख रुपये हार गया था. इसकी वजह से बीते एक महीने से गुमशुम की तरह रह रहा था. परिजनों को रात आठ बजे उसके शव रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की खबर मिली

ऐसे लगी तीन पत्ती खेलने की लत

विनोद समपन्न घर से ताल्लुक रखता है. विनोद के पिता हेमराज दांगी बड़े किसान हैं साथ ही ब्यावरा में भोपाल रोड पर सरपंच ढाबे के पास उनका बड़ा कॉम्प्लेक्स हैं. इसमें 7 से 8 दुकानें हैं. सभी किराए पर हैं. विनोद यह कॉम्प्लेक्स देखता था. वो दिनभर यही बैठा रहता था. तीन महीने पहले ही उसने तीन पत्ती खेल खेलना शुरू किया था. इन तीन महीने में वो 10 लाख रुपए हार गया था. इसमें आधा से ज्यादा कर्ज लिए हुए था. ब्यावरा देहता थाना प्रभारी आदित्य सोनी ने इस संबंध में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ADVERTISEMENT

FREE FIRE GAME के खिलाफ FIR, गेम में 40 हजार गंवाने के बाद मासूम ने की थी आत्महत्याबच्चे मोबाइल क्यों नहीं छोड़ते ? गेम खेलने के दौरान बच्चा हुआ उत्तेजित, किया हमला FREE FIRE GAME का क्या है 'जामताड़ा' कनेक्शन, 12 साल के बच्चे ने कैसे खरीदे 3.22 लाख रुपये के ऑनलाइन हथियार, जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜