पूर्व उप राज्यपाल के खाते से उड़ाए 2 लाख, न कॉल किया, न ही मांगा OTP, फिर कैसे किया फ्रॉड?

ADVERTISEMENT

पूर्व उप राज्यपाल के खाते से उड़ाए 2 लाख, न कॉल किया, न ही मांगा OTP, फिर कैसे किया फ्रॉड?
Crime Tak
social share
google news

Cyber fraud: साइबर फ्रॉड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, पहले तो आम लोग इसका शिकार बन रहे थे लेकिन अब नामी गिरामी लोग भी इससे नहीं बच पा रहे हैं. ताजा घटना नोएडा की है. यहां लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल से 2 लाख रुपये से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी हो गई. हैरानी की बात यह है कि उनके पास कोई कॉल या ओटीपी नहीं आया, बल्कि पैसे ट्रांसफर करने का सीधा मैसेज आया, तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है.

नोएडा की जेपी बिश टाउन सोसायटी में रहने वाले लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल और देश के पूर्व रक्षा सचिव राधा कृष्ण माथुर के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 2,28,360 रुपये निकाल लिए। माथुर का कहना है कि जालसाजों ने नेट बैंकिंग के जरिए उनके खाते से पैसे निकाले क्योंकि उन्होंने न तो किसी को अपने बैंक खाते के बारे में बताया और न ही ओटीपी नंबर साझा किया.

लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल के साथ साइबर धोखाधड़ी

नोएडा थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि सेक्टर 128 स्थित जेपी बिश टाउन सोसायटी में रहने वाले लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल और भारत सरकार के पूर्व रक्षा सचिव राधा कृष्ण माथुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है इस संबंध में बीती रात थाने में दी गई। . रिपोर्ट के मुताबिक, अज्ञात साइबर अपराधियों ने इंटरनेट बैंकिंग के जरिए धोखाधड़ी कर उनके खाते से 2 लाख 28 हजार 360 रुपये निकाल लिए.

ADVERTISEMENT

बिना ओटीपी के उड़ाए लाखों रुपये

पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने न तो अपने बैंक की जानकारी किसी को दी थी और न ही कोई ओटीपी नंबर किसी के साथ साझा किया था. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜