
USA Firing Updates : अमेरिका में म्यूजिक इवेंट में गोलीबारी से हड़कंप मच गया है। इसमें एक पुलिसवाले समेत कई लोग जख्मी हुए। इस दौरान एक 15 साल के लड़के की मौत हो गई। हमलावर के बारे में पुलिस सुराग तलाश रही है।
कैसे हुई पूरी वारदात ?
यह कॉन्सर्ट Juneteenth सेलिब्रेशन के लिए हो रहा था। गोलीबारी की घटना 14th और U Street इलाके में हुई। जिस जगह पर गोलीबारी हुई, वहां से व्हाइट हाउस महज तीन किलोमीटर की दूरी पर है। इसमें पुलिसकर्मी समेत कुल चार लोगों को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि इलाके में भीड़ थी, इस वजह से पुलिसकर्मियों ने वहां गोली नहीं चलाई। इसमें एक 15 साल के बच्चे की मौत हो गई।
ऐसे में इस घटना के पीछे कौन लोग है, अमेरिकी प्रशासन सुराग तलाश रहा है।