Rape Case: टी20 वर्ल्ड कप के दौरान क्रिकेटर ने किया रेप! पुलिस ने टीम होटल से किया गिरफ्तार
Danushka Gunathilaka Rape Case: क्रिकेटर दनुष्का गुणथिलाका (Danushka Gunathilaka) को रेप के आरोप में सिडनी ईस्ट से गिरफ्तार किया गया है.
ADVERTISEMENT

Danushka Gunathilaka Rape Case:ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दौरान श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan team) को बड़ा झटका लगा है. इसकी क्रिकेटर दनुष्का गुणथिलाका (Danushka Gunathilaka) को रेप के आरोप में सिडनी ईस्ट से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. श्रीलंका की टीम रविवार सुबह उनके बिना ही अपने देश के लिए रवाना हो गई थी। गुणतिल्का तीन हफ्ते पहले चोटिल हो गए थे और उनकी जगह आशीन बंडारा को लाया गया था, लेकिन प्रबंधन ने उन्हें घर भेजने के बजाय टीम के साथ रखा.
गुणतिलका के खिलाफ 29 साल की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता 29 वर्षीय महिला है, जिससे उनकी मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के अनुसार, उसके बाद बुधवार शाम को गुणतिलका ने उस महिला का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. गुणतिलका को रविवार सुबह सिडनी के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में टीम होटल से गिरफ्तार किया गया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के एक बयान में कहा, 'एक ऑनलाइन डेटिंग एप्लिकेशन के जरिए कई दिनों तक महिला ने बातचीत करने के बाद उस व्यक्ति से मुलाकात की. आरोप है कि शख्स ने बुधवार 2 नवंबर की शाम को उसका यौन उत्पीड़न किया.' पुलिस ने शनिवार को रोज बे में एक पते पर अपराध स्थल की जांच भी की थी. पुलिस के मुताबिक, 'पूछताछ के बाद एक 31 साल के शख्स को सिडनी के ससेक्स स्ट्रीट के एक होटल में आज तड़के 1 बजे (रविवार 6 नवंबर) से कुछ समय पहले गिरफ्तार किया गया.'
ADVERTISEMENT
