नाइट क्लब में पार्टी करने गए 22 युवाओं की मौत, इस शहर की है ये बड़ी घटना

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

East London, South Africa 22 dead in nightclub: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के ईस्ट लंदन (East London) शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक नाइट क्लब (Night Club) में कम से कम 22 युवा मृत पाए गए. जानकारी के मुताबिक, नाइट क्लब में युवाओं के डेड बॉडी (Dead Body) के अलावा कई लोग घायल भी मिले हैं. घटना के बाद से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. वहीं, मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.

दक्षिण अफ्रीका के एक नाइट क्लब में दर्दनाक हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे हैं. पूर्वी केप के पुलिस आयुक्त नोमथेथेलेली लिलियन मेने ने एसएबीसी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि, घटना के बाद नाइट कल्ब के बाहर भगदड़ मची हुई थी. चार लोगों को आनन-फानन में नाइट क्लब से अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि, मारे गए लोगों में अधिकतर 18 से 20 साल की उम्र के हैं.

22 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने दैनिक डिस्पैच को जानकारी देते हुए बताया कि, नाइट कल्ब में शव ऐसे पड़े थे जैसे वो एकदम से जमीन पर गिर पड़े हों. इसके अलावा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, शवों का जल्द से जल्द पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है जिससे मौत का असल कारण सामने आ सके. देश के गृह मंत्री भेकी केले ने घटना पर बात करते हुए कहा कि, इस पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. इतनी संख्या में युवा वर्ग के लोगों की एक साथ अचानक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT