
Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आलोक कुमार (Alok Kumar) को सोशल मीडिया (Social Media) पर ‘‘विवादित पोस्ट’’ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) संजय सिंह ने शनिवार को बताया कि आलोक कुमार राज्य निर्वाचन विभाग में उपसचिव के पद पर कार्यरत हैं।
Bihar News:उन्होंने बताया कि उक्त अधिकारी ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप में एक ‘विवादित पोस्ट’ डाला था, जिसपर आर्थिक अपराध इकाई ने कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है।संजय ने बताया कि गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी अधिकारी को पटना स्थित सचिवालय थाना लाया गया। उन्होंने बताया कि कुमार के खिलाफ मामला दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है।