NCB में समीर वानखेड़े का एक्सटेंशन खत्म, फिर बढ़ेगा कार्यकाल?, या NCB से विदा लेंगे?
NCB में समीर वानखेड़े का एक्सटेंशन खत्म, फिर बढ़ेगा कार्यकाल,NCB से विदा लेंगे, Do read क्राइम स्टोरी crime news in Hindi (क्राइम न्यूज़) and latest crime stories, photos and viral videos on Crime Tak.
ADVERTISEMENT

Sameer Wankhede: साल 2021 के सबसे ज्यादा चर्चित और अपने एक्शन से सुर्खियां बटोरने वाले IRS अफसर समीर वानखेड़े का एनसीबी में 4 महीने का एक्सटेंशन 31 दिसंबर 2021 को पूरा हो हो चुका है. मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े, आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से लगातार सुर्खियों में रहे.
क्रूज ड्रग केस के दौरान वानखेड़े को 4 महीने का एक्सटेंशन मिला था, जो 31 दिसंबर को पूरा हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक अभी तक समीर वानखेड़े को गृह मंत्रालय से किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है न ही कोई ऑर्डर आया है. देखना होगा कि क्या वानखेड़े को दोबारा एक्सटेंशन मिलेगा या फिर मुंबई एनसीबी से वानखेड़े की विदाई होगी. लेकिन जब तक कोई ऑर्डर नहीं आता, वानखेड़े मुंबई एनसीबी में ही बने रहेंगे.
बता दें कि पहले समीर वानखेड़े का सितंबर में कार्यकाल खत्म हो रहा था. लेकिन उन्हें दिसंबर तक चार महीने का एक्सटेंशन दिया गया था.
ADVERTISEMENT
ड्रग केस में समीर वानखेड़े की छापेमारी और एनसीबी की कार्रवाई पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने सवाल उठाए थे. वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगातार समीर वानखेड़े पर निशाना साधते रहे. उन्होंने समीर वानखेड़े की जाति और धर्म को लेकर भी सवाल उठाए थे. इसके बाद समीर वानखेड़े ने हाई कोर्ट में मलिक के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज कराया था.
हालांकि नवाब मलिक ने हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट में 'बिना शर्त माफी' मांगी थी. बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा था कि नवाब मलिक से कहा आप जानबूझकर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनके परिवार के बारे में बोलते रहे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
