धनकुबेर इंजीनियर : आटे-चावल के डिब्बों में मिले 67 लाख कैश तो बोला, घूस लेना वर्क कल्चर है, ना लें तो भी मरेंगे

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

बिहार के मुजफ्फरपुर का एक इंजीनियर धनकुबेर निकला. पहले उसकी कार से 18 लाख रुपये कैश मिले. इसके बाद जब उसके घर की तलाशी ली गई तो पुलिस हैरत में पड़ गई. दरअसल, उसके घर से 49 लाख रुपये कैश मिले.

ये आरोपी एग्जिक्यूटिव इंजीनियर अनिल कुमार मुजफ्फरपुर में ग्रामीण कार्य विभाग दरभंगा में कार्यरत है. इसके पास से कुल 67 लाख रुपये तो सिर्फ कैश मिल चुके हैं. बाकी करोड़ों की संपत्ति, जमीन-जायदाद और सोने-चांदी की अभी जांच की जा रही है. ये इंजीनियर लाखों रुपये कैश गाड़ी में रखकर चलता था और घर में किचन में चावल और आटे के डिब्बों में कैश छुपाकर रखा हुआ था.

ये सिस्टम तो मेरा बनाया हुआ है नहीं : आरोपी इंजीनियर

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हैरानी वाली बात सिर्फ यही नहीं है. दरअसल, पकड़े जाने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो इंजीनियर अनिल कुमार ने हैरान कर देने वाला बयान दिया. इंजीनियर ने कहा कि जो काला धन मैंने कमाया है वो तो सिस्टम का दस्तूर है.

अगर सिस्टम से दूर रहकर वो काम करेंगे तो भी पब्लिक और सिस्टम मुझे जीने नहीं देगा. उसने ये भी कहा कि ये सिस्टम तो मेरा बनाया हुआ है नहीं. ऊपर से लेकर नीचे तक सब के सब शामिल हैं. कोई कुछ नहीं कर सकता है.

ADVERTISEMENT

वर्क कल्चर ही ऐसा है. घूस लें तो भी दिक्कत और घूस ना लें तो भी मरेंगे. इसलिए क्या किया जाए. सिस्टम की ही गड़बड़ी है. अगर सिस्टम सुधर जाएगा तो सबकुछ खुद-ब-खुद दुरुस्त हो जाएगा.

ADVERTISEMENT

पुलिस अधिकारी से पूछा : बिना रिश्वत लिए कोई शांति से काम करेगा?

इंजीनियर ने पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारी से ही सवाल पूछा कि आप ही बताइए कि प्रखंड स्तर से लेकर राजधानी पटना तक जो पैसे नहीं ले रहा है, क्या वो शांति से काम कर पा रहा है.

बता दें कि इंजीनियर अनिल कुमार को 28 अगस्त को उस समय पकड़ा गया था जब पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. इस इंजीनियर की स्कॉर्पियो गाड़ी से 18 लाख रुपये कैश मिले थे. इसके बाद घर की तलाशी हुई तब 49 लाख रुपये कैश मिले थे. पैसे गिनने के लिए कई मशीनें मंगानी पड़ी थीं.

जेल में उसने लगा ली थी पैसे छापने की मशीन, देखते ही देखते बना लिए 400 करोड़ रुपयेलड़की को 100 का नोट दिखाकर बोला था ‘चल मेरे साथ’ कोर्ट ने चार साल के लिए जेल के अंदर टिका दियाबहन से सांप को राखी बंधवाई, बदले में सांप ने भाई को डसकर दिया 'मौत का गिफ्ट'सर धड़ से अलग होने के 20 मिनट बाद सांप ने अपने क़ातिल को काटा! क़ातिल की मौत

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT