
Threat letter to salman khan : बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) और इनके पिता सलीम खान (Salim Khan) को दिए धमकी भरे लेटर (Letter) में आखिर क्या है. असल में वो लेटर भी मिला है. लेटर में लिखा है दो कोडवर्ड में शब्द लिखे हैं. एक लिखा है GB और दूसरा है LB. इसका मतलब क्या है.
असल में ये माना जा रहा है कि कोड वर्ड में गोल्डी बरार (Goldie Barar) और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrenece Bishnoi) लिखा गया है. गोल्डी बरार के लिए GB और लॉरेंस बिश्नोई के लिए LB का नाम दिया गया है. अब इस लेटर की कितनी सच्चाई है. ये जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.
हालांकि, जिस तरह से ये लेटर लिखा गया है कि उसे देखकर आशंका ये भी है कि लगातार सिद्धू मूसेवाला की हत्या की खबर को लेकर जानबूझकर किसी ने ऐसा किया होगा. क्योंकि जिस पार्क में इस लेटर को रखा गया था वहां रोजाना सलीम खान टहलने आते थे. ऐसे में उनकी रेकी करने के बाद ही लेटर के इस टुकड़े को रखे जाने की आशंका है. जिसकी मुंबई पुलिस (Mumbai police) जांच कर रही है.
Security of Salman Khan Family : बता दें कि हाल ही में पंजाबी सिंगर (Punjabi singer) सिद्धू मूसेवाला (sidhu moosewala) की हत्या के बाद सलमान खान (salman khan) की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इस बीच सलमान खान के पिता सलीम खान (salim khan) ने बताया है कि उन्हें टहलने के दौरान एक धमकी भरा पत्र मिला है. इस पत्र में सलमान को जान से मारने की बात कही गई है.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को जान से मारने का धमकी मिली है. एक्टर को यह धमकी एक लेटर के जरिए दी गई है. बताया जा रहा है कि सलमान खान के पिता सलीम खान सुबह टहलने के लिए बाहर गए थे. इस दौरान जब थोड़ा आराम करने के लिए बेंच पर बैठे उस समय उन्हें सलमान के नाम से धमकी भरा लेटर मिला.
Salman Khan wala Letter : इस लेटर में एक्टर को धमकी देते हुए लिखा है कि...
सलीम खान, सलमान खान. बहुत जल्द आपका मूसेवाला होगा. G.B, L.B. यानी इसका मतलब ये निकाला जा रहा है कि सलमान खान और सलीम खान दोनों का भी मूसेवाला की तरह हाल कर देंगे.
जानकारी के मुताबिक सलीम खान को ये लेटर पार्ट में टहलने के दौरान सुबह करीब साढ़े सात से आठ बजे के बीच मिला है. फिलहाल इस लेटर के सामने आने के बाद बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.