Murder Mystery : वो 4 कदम पर कब्र में दफ्न थी, लोग प्रेमी संग फरार समझते रहे! ऐसे सुलझी ये मिस्ट्री

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

UP Firozabad Murder Mystery : 16 साल की एक लड़की अपने घर से चंद कदम की दूरी पर कब्र में थी. और परिवार उसे प्रेमी संग फरार समझता रहा. वो भी कुछ दिन या महीने नहीं. बल्कि पूरे 2 साल तक. उस लड़की की सांसें 2 साल पहले ही खत्म हो चुकीं थीं. लेकिन खत्म नहीं हुईं थीं उस परिवार की उम्मीदें. वो उसके लौटने का इंतजार करते रहे. परिवार ये भी मान चुका था कि अगर वो शादीशुदा जोड़े में भी लौट आए तो कम से कम जिंदा तो देख लेंगे. लेकिन अफसोस कि शादीशुदा जोड़े में तो दूर की बात वो मिली भी तो ऐसे कंकाल के रूप में कि 4 लोग कंधा भी नहीं दे सके. आज क्राइम की कहानी (Crime Stories in Hindi) में फिरोजाबाद में 2 साल पहले हुए कत्ल और अब कंकाल मिलने की अजीब मर्डर मिस्ट्री (Murder Mystery) की कहानी.

जिस दिन घर से निकली उसी दिन हो गया था मर्डर

Crime Kahani : ये क्राइम की कहानी उस लड़की के कत्ल की है जो घर से निकली थी अपने प्रेमी के साथ भागने के लिए. लेकिन फिर कभी नहीं लौटी. जिसके साथ उस लड़की के जाने का शक था उसका भी कोई सुराग नहीं मिल रहा था. जब दो साल बाद वो पुलिस की गिरफ्त में आया तो सनसनीखेज खुलासा हुआ. असल में वो लड़की जिस दिन अपने घर से निकल असल में उसी दिन उसकी हत्या कर दी गई थी.

जिसके लिए उसने अपने बाबुल का घर छोड़ा था उसी ने उसे मौत की नींद सुला दी थी. जिसके प्यार में वो फिदा थी असल में वो उससे प्यार करता ही नहीं था. वो लड़का तो उससे छुटकारा पाना चाहता था. लेकिन वो लड़की उससे शादी करने की जिद पर अड़ी थी. बस इसी जिद ने उसकी जान ले ली. वो लड़की अपने घर से लाल जोड़े में सजकर दुल्हन बनकर लौटने का सपना देखते हुए निकली थी लेकिन दो साल बाद ऐसी मिली की कोई उसे आखिरी बार कंधा भी नहीं दे सकता था. क्योंकि कब्र से उसका सिर्फ कंकाल मिला था.

ADVERTISEMENT

ALSO READ : अगवा बेटे की तलाश में पिता बने जासूस : लेटर भेज किडनैपर ने मांगी फिरौती, पेड़ पर टांगने थे पैसे

साइकल चलाना सीखने से हुई थी अंधे प्यार की शुरुआत

Love Murder Story : ये सनसनीखेज घटना है उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की. यहां के सिरसागंज थाने एरिया में एक गांव है. वो गांव है कीठौत. यहां रहने वाली खुशबू 21 नवंबर 2020 को घर से निकली तो थी लेकिन फिर कभी नहीं लौटी. घरवालों को शक था कि वो जिस गौरव सिंह से प्यार करती है उसी के पास गई होगी. गौरव का घर खुशबू के घर से महज 4 मकान छोड़कर ही था. यानी प्रेमी का घर महज कुछ फासलों की दूरी पर ही था. दोनों की प्रेम कहानी 2018 में शुरू हुई थी.

उस समय खुशबू और गौरव सिंह के परिवार में अच्छी पहचान थी. खुशबू 8वीं तक पढ़ाई की थी. जबकि उस समय गौरव 12वीं तक पढ़ा था. घर भी एक दूसरे के आसपास थे तो दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना ही था. साल 2018 में जब खुशबू करीब 16 साल की थी तभी उसकी मां ने साइकल चलाना सीखने के लिए कहा था. उस समय खुशबू ने गौरव से साइकल सिखाने की बात कही थी. जिस पर गौरव राजी हो गया था. साइकल चलाना सिखाते हुए ही दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. इस दोस्ती को खुशबू प्यार समझ बैठी. लेकिन गौरव के लिए ये प्यार नहीं था. वो बस उसके जिस्म से प्यार करता था. उसके दिल से नहीं. फिजिकल रिलेशन बनाकर वो उसे दूर होना चाहता था. पर खुशबू हर कीमत पर अपने प्यार को पाना चाहती थी.

ADVERTISEMENT

इस तरह धीरे-धीरे 2 साल का समय निकल गया. साल 2020 में खुशबू अक्सर गौरव से शादी करने की बात कहती थी. पर गौरव हमेशा टाल देता था. चूंकि दोनों का घर एक दूसरे के आसपास ही था ऐसे में शादी होना भी उसे मुमकीन नहीं लग रहा था. साथ ही गांव में बदनामी भी होती. इसलिए गौरव ने अपने परिवार के साथ मिलकर एक गहरी साजिश रची. उसने खुशबू को घर छोड़कर बिना बताए अपने पास बुला लिया. ये कहकर उसे अपने पास बुलाया था कि वो उससे शादी कर लेगा. अब उसके झांसे में आकर खुशबू ने 21 नवंबर 2020 को अपना घर छोड़ दिया और गौरव के घर आ गई.

ADVERTISEMENT

ALSO READ : हॉलीवुड की सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की तरह उसने कर डाले 2 मर्डर और किसी को शक भी नहीं हुआ

हत्या की स्क्रिप्ट तैयार थी, घर आते ही मर्डर कर ऐसे दफनाया

गौरव के घर में आने के बाद पहले से ही हत्या की स्क्रिप्ट तैयार की जा चुकी थी. गौरव अपने पिता और भाई के साथ मिलकर खुशबू की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को एक कमरे में गड्ढा खोदकर दफना दिया. उस जगह को समतल भी कर दिया. इसके बाद उस कमरे में गेंहू के भूसे से भर दिया. ऐसा करने से लाश की बदबू भी दूर तक नहीं जाती. इस तरह खुशबू के घर छोड़ने वाले दिन ही इस परिवार ने उसकी हत्या कर लाश को दफना दिया और रातोंरात परिवार के सभी लोग अलग-अलग जगहों पर निकल गए. अपने घर पर ताला लगा दिया.

इधर, खुशबू के परिवार को गौरव और उसके परिजन नहीं मिले तो उन्हें यकीन हो गया कि वही लोग उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं. क्योंकि खुशबू पहले भी गौरव से शादी करने की चर्चा घर में की थी. जिस पर परिवार के लोगों ने बहुत गुस्सा जताया था और उससे मिलने से भी मना कर दिया था. इसलिए कुछ दिनों तक परिवार के लोगों ने खोजबीन की थी. लेकिन खुशबू नहीं मिली तो 23 नवंबर 2020 को फिरोजाबाद के सिरसागंज थाने में बहला-फुसलाकर ले जाने की एफआईआर दर्ज करा दी थी.

पुलिस ने भी आरोपियों के बारे में खोजबीन की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इन दो सालों में कभी उनके बारे में हरियाणा तो कभी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में मिलती रहीं.  पुलिस जब उनकी तलाश में जाती तो आरोपी फरार हो जाते. इस तरह 2 साल तक आरोपी पुलिस को चकमा देते रहे. लेकिन फिरोजाबाद के एसएसपी आशीष तिवारी ने इसे गंभीरता से लिया और 2 साल से पेंडिंग इस केस को प्रमुखता से सॉल्व करने का निर्देश दिया. इसके बाद एसपी रणविजय सिंह की टीम ने मामले की जांच शुरू की.

हत्या के बाद भागे थे गौरव के परिवारवाले, ऐसे देते थे चकमा

एसपी रणविजय सिंह ने बताया कि दो साल पुराने इस केस की गहराई से जांच की गई. तब पता चला कि घटना के दौरान यानी 21 नवंबर 2020 की शाम को गौरव के साथ उसका पिता चंद्रभान, मां ज्ञानदेवी और दो भाई अक्षय व सौरभ थे. इन पांचों ने मिलकर पूरी साजिश के तहत 16 साल की खुशबू की घर में शादी के लिए बुलाकर हत्या की. इसके बाद शव को एक कमरे में दफना दिया. शव को ठिकाने लगाने के बाद उसे भूसे से ढक दिया और फिर उस भारी कूलर रख दिया. ताकी भूसा भी उड़कर दूर ना जा सके.

इसके बाद घर के पांचों सदस्य 3 से 4 अलग-अलग जगहों पर चले गए. सभी आपस में फोन पर बात भी नहीं करते थे. जिससे पुलिस को कोई सुराग मिल सके. वहीं, खुशबू के परिवार को ये लगता था कि बेटी को गौरव और उसके परिवार के लोग बहला-फुसलाकर ले गए होंगे. वो नाराज होकर हमलोगों से संपर्क नहीं कर रही होगी. लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी कोई खोज खबर नहीं मिलने से परेशान होने लगे. इस पर पुलिस की टीम को उनके दिल्ली और हरियाणा के बल्लभगढ़ व उसके आसपास लोकेशन मिलती तो वे भाग निकलते थे.

इस तरह दो साल बीत जाने के बाद गौरव और उसका परिवार भी शांत हो गया था कि पुलिस अब कुछ नहीं करेगी. लेकिन इसके बाद भी गौरव बीच-बीच में चुपचाप तरीके से पुलिस की सक्रियता का पता लगाने के लिए गांव के आसपास आया करता था. इसी दौरान 8 अक्टूबर 2022 को पुलिस को उसके बारे में जानकारी मिल गई. जिसके आधार पर उसे दबोच लिया गया. पुलिस ने गौरव के पिता चंद्रभान को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनसे पूछताछ के आधार पर उनके घर से ही खुशबू की लाश को बरामद किया गया. लेकिन वहां अब सिर्फ कंकाल मिला. अब इस घटना में हत्या और साजिश रचने की धाराएं जोड़कर फरार अन्य 3 आरोपियों की तलाश की जा रही है.

    यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT