मीम्स और गानों से परेशान हुईं ज्योति मौर्य, दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचीं; कर दी ये मांग

ADVERTISEMENT

मीम्स और गानों से परेशान हुईं ज्योति मौर्य, दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचीं; कर दी ये मांग
Crime News
social share
google news

Jyoti Maurya Latest Update: अपने पति पर धोखा देने का आरोप झेलने वाली उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) ने एक अहम कदम उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रसारित मीम्स, वीडियो, गाने और अन्य सहित अपने मामले से संबंधित विभिन्न सामग्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय से ऐसी सामग्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया. उनकी याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होनी है.

मौर्य ने अदालत से यह सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया है कि उनसे जुड़ी कोई भी निजी जानकारी सोशल मीडिया या समाचार चैनलों पर साझा नहीं की जाए. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपने मामले को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

इससे पहले अगस्त में, मौर्य ने इसी तरह की एक याचिका दायर की थी, जिसमें सोशल मीडिया पर उनके बारे में गलत पोस्ट के प्रसार को रोकने का अनुरोध किया गया था. उनके पति आलोक ने उन पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि उनका होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के चिरैयागंज की रहने वाली ज्योति ने 2010 में आलोक से शादी की थी, जबकि आलोक पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, ज्योति 2015 में एसडीएम बनीं.

ADVERTISEMENT

ताजा घटनाक्रम में ऐसा लग रहा है कि आलोक द्वारा अपनी शिकायत वापस लेने के बाद मामले की जांच बंद हो रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜