रेप आरोपी की बेल के बाद लगे 'भैया इज बैक' के पोस्टर, SC ने पूछा- किस बात का जश्न मना रहे हो?
रेप आरोपी की बेल के बाद लगे 'भैया इज बैक' के पोस्टर, SC ने पूछा- किस बात का जश्न मना रहे हो?
ADVERTISEMENT
Supreme Court News: रेप के आरोपी की बेल के बाद उसके स्वागत वाले बैनर और पोस्टर लगाने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है. दरअसल, रेप के आरोपी को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से जमानत मिलने की खुशी में वहां के स्थानीय इलाके में ‘भैया इज बैक के पोस्टर लगाए गए. इस पर नाराजगी जताते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने आरोपी के वकील को चेताया और कहा, अपने भैया से अगले हफ्ते में सावधान रहने को कहना!
बेल के बाद लगे 'भैया इज बैक' के पोस्टर
चीफ जस्टिस एनवी रमना और जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच को पीड़िता के वकील ने बताया कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से आरोपी को जमानत दिए जाने की खुशी मनाते हुए स्थानीय इलाके में ‘भैया इज बैक’ यानी भैया वापस आ गए हैं, के बैनर लगाये गए. इस पर बेंच ने कहा कि रेप के आरोप में गिफ्तारी और करीह डेढ़ महीने जेल में रहने के बाद जमानत मिलने से आप खुशी किस बात की मना रहे हैं?
खफा सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- किस बात का जश्न मना रहे हो?
वहीं रेप पीड़िता के परीवार वालों की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी पक्ष से कहा कि जमानत के बाद आर किस बात का उत्सव मना रहे हैं? क्या सेलिब्रेट कर रहे थे? ये बैनर होर्डिंग किस बारे में हैं? अब इस मामले में सुनवाई अगले हफ्ते होगी.
ADVERTISEMENT
पीड़िता के वकील ने कोर्ट को बताया कि आरोपी को न्याययिक हिरासत में 45 दिन रहने के बाद बिना कोई तथ्य देखे जमानत मिल गई. आरोपी का परिवार दबंग है. इस मामले में FIR दर्ज करने में भी 6 महीने की देरी की गई. मध्य प्रदेश के रेप से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.
ADVERTISEMENT