कोर्ट ने मनीष कश्यप को दी बड़ी राहत, अब तमिलनाडु की जेल मे नही रहेंगे मनीष!
Manish Kashyap News: बिहार के विवादित यूट्यूबर मनीष कश्यप (YouTuber Manish Kashyap) को पटना सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) ने बड़ी राहत दी है.
ADVERTISEMENT
Manish Kashyap News: बिहार के विवादित यूट्यूबर मनीष कश्यप (YouTuber Manish Kashyap) को पटना सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) ने बड़ी राहत दी है. मनीष कश्यप को अब तमिलनाडु जेल नहीं जाना होगा. मनीष कश्यप अब बिहार के ही जेल में रहेंगे. पटना कोर्ट के फैसले के बाद मनीष कश्यप के समर्थकों में खुशी की लहर थी, समर्थक एक दूसरे को मिठाई खिला रहे थे.
दरअसल मंगलवार को पटना सिविल कोर्ट मे मनीष कश्यप की पेशी हुई. आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा मनीष कश्यप के खिलाफ 4 मामले दर्ज किए गए थे. जिनमें से 2 मामलों मैं पटना सिविल कोर्ट मे मंगलवार को मनीष कश्यप की पेशी हुई थी. पहला मामला तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने का है,तो दूसरा मामला राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्द बोलते हुए वायरल वीडियो का था. दोपहर 2:00 बजे पटना सिविल कोर्ट में बहस के बाद,यह फैसला लिया गया कि मनीष कश्यप बिहार के ही जेल में रहेंगे.
इस पूरे मामले की जानकारी मनीष कश्यप के वकील शिवनंदन भारती ने दी. शिवनंदन भारती ने कहा कि पटना सिविल कोर्ट ने मनीष कश्यप को बिहार के ही जेल में रहने का फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा कि मनीष कश्यप के खिलाफ कई मामले पटना और बेतिया में लंबित पड़े हैं. वकील शिवनंदन भारती ने कहा कि तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ कुल 6 मामले दर्ज हुए थे. जिस पर उन्हें डिफॉल्ट बेल मिल चुका है. अब ऐसे में पटना कोर्ट ने डिसीजन लिया है कि तमिलनाडु से जुड़े किसी भी मामले में मनीष कश्यप वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे.
ADVERTISEMENT
साथ ही वकील ने कहा कि मनीष कश्यप बिहार में कभी पटना के बेउर जेल तो कभी बेतिया जेल में रहेंगे, अलग-अलग चीज के मुताबिक उन्हें पटना और बेतिया रखा जाएगा. साथ ही मनीष कश्यप के वकील ने बताया कि मनीष कश्यप को तमिलनाडु में खाने पीने को लेकर थोड़ी दिक्कतें आ रही थी. वहां का खानपान अलग है और बिहार का खानपना अलग है. वहां पर नारियल के तेल में बने हुए खाना खाना पड़ रहा था,जिससे मनीष को काफी परेशानी हो रही थी.
ADVERTISEMENT