Pakistan: हाईकोर्ट में दिन-दहाड़े वकील की हत्या, सीनियर के सीने में दागी 6 गोलियां
Pakistan Advocate Latif Afridi shot Dead in Bar room: वरिष्ठ वकील अब्दुल लतीफ अफरीदी (Advocate Latif Afridi) की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.
ADVERTISEMENT
Advocate Latif Afridi shot Dead in Bar room: पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर हाई कोर्ट (Peshawar High Court) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां एक वरिष्ठ वकील अब्दुल लतीफ अफरीदी (Advocate Latif Afridi) की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिस समय उन्हें गोली मारी गई. वे हाईकोर्ट के बार रूम में बैठे थे. गोली मारने वाला शख्स एक ट्रेनी वकील है. इसे निजी दुश्मनी का मामला बताया जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल लतीफ अफरीदी (79) पाकिस्तान में वकीलों के आंदोलन के अगुआ रहे हैं. वे पाकिस्तान के बहुत बड़े वकील थे, जिनका काफी सम्मान था.
Latif Afridi shot and injured in Peshawar Bar room
— خالد (@khalid_pk) January 16, 2023
अब्दुल लतीफ अफरीदी सोमवार को पेशावर हाईकोर्ट के बार रूम में बैठे थे कि तभी एक ट्रेनी वकील वहां पहुंचा और उसने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. उसने ताबड़तोड़ छह गोलियां अफरीदी को मारी. उन्हें तुरंत लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
نامور قانون دان اورسابق صدر سپریم کورٹ بار عبدالطیف آفریدی کےپشاور میں بیہمانہ قتل پر دلی دکھ اور رنج ہوا۔ انکی بلندیِ درجات اور لواحقین کیلئے صبرِ جمیل کی دعا ہے۔خیبر پختونخوا میں بگڑتی ہوئی امن و امان کی صورتحال تشویشناک ہے،صوبائی حکومت اس کی بہتری کیلئے فی الفور اقدامات اٹھائے
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) January 16, 2023
अस्पताल के एक प्रवक्ता मुहम्मद आसिम ने बताया कि अफरीदी पर छह गोलियां चलाई गईं. पुलिस ने आरोपी ट्रेनी वकील अदनान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच एंटी टेररिज्म कोर्ट लाया गया. पुलिस को संदेह है कि निजी दुश्मनी की वजह से इस हमले को अंजाम दिया गया. वे इसकी भी जांच कर रहे हैं कि पेशावर हाईकोर्ट परिसर में अदनान आखिर पिस्तौल लेकर कैसे पहुंचा?
बता दें कि 1979 में अफरीदी को मार्शल लॉ के खिलाफ राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल मुहम्मद जिया उल-हक ने उन्हें कैद कर लिया था. अफरीदी की हत्या पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुख जताया है.उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहा हूं. खैबर पख्तूनख्वा में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बहुत बदतर है.
ADVERTISEMENT
पेशावर बार एसोसिएसन के अध्यक्ष अली जमान ने अफरीदी की हत्या के विरोध में पूरे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो दिनों तक अदालतों को बंद करने का ऐलान किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT