पुडुचेरी के गृह मंत्री के रिश्तेदार के कत्ल केस में एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट, 13 लोगों पर आरोपपत्र दाखिल

ADVERTISEMENT

पुडुचेरी के गृह मंत्री के रिश्तेदार के कत्ल केस में एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट, 13 लोगों पर आरोपपत्...
चार्जशीट दाखिल
social share
google news

Delhi Big News: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने करीब छह महीने पहले पुडुचेरी में एक राजनीतिक कार्यकर्ता की हुई हत्या के मामले में 13 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। सेंथिल कुमार की 26 मार्च को मोटरसाइकिल सवार छह हमलावरों ने बर्बरता से हत्या कर दी थी। आरोपियों ने केंद्र शासित प्रदेश के विल्लियानुर इलाके में एक बेकरी के सामने राजनीतिक कार्यकर्ता पर देशी बम फेंके थे और इसके बाद उन पर दाभ (धारदार हथियार) से हमला किया था। कुमारन की मौके पर ही मौत हो गई थी।

13 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

स्थानीय पुलिस ने शुरूआत में एक मामला दर्ज किया था, जिसे एनआईए को सौंप दिया गया और 29 अप्रैल को केंद्रीय एजेंसी ने नये सिरे से मामला दर्ज किया था। मामले के मुख्य षडयंत्रकर्ता नितियांतम को बाद में उसके सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जिनकी पहचान विग्नेश, शिवशंकर, राजा, प्रदप, कार्तिकेयन, वेंकटेश, राजमणि, एजुमलाई, काठिरवेल, रामचंद्रन, लक्ष्मणन, धिलिपन और रामनाथन के रूप में की गई।

साजिश का सूत्रधार कथित तौर पर नितियांतम था

एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘रामनाथन को छोड़, इन सभी के खिलाफ एनआईए ने भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।’’ अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच से यह खुलासा हुआ कि कुमारन पर हमले की साजिश का सूत्रधार कथित तौर पर नितियांतम था। उसका मकसद विल्लियानुर और आसपास के इलाकों में आतंक पैदा करना था।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜