Grishma Murder : ग्रीष्मा का सरेआम मर्डर करने वाले सिरफिरे आशिक को फांसी की सजा
Grishma Murder : ग्रीष्मा की सरेआम मर्डर करने वाले सिरफिरे आशिक को फांसी की सजा gujarat surat garishma vekariya murder case Death sentence to accused surat court
ADVERTISEMENT
गुजरात से सौरभ वक्तानिया की रिपोर्ट
Gujrat Surat Grishma Murder Case : गुजरात के सूरत में बेहद ही सनसनीखेज तरीके से हुई ग्रीष्मा की हत्या केस में आरोपी को फांसी की सजा हुई है. आरोपी सिरफिरे 20 वर्षीय युवक फेनिल गोयाणी (Fenil Goyani) ने ग्रीष्मा वेकारिया (Grishma) की 12 फरवरी 2022 को दर्जनों लोगों के सामने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी.
इस सनसनीखेज घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसे देखकर ही लोग सहम जा रहे थे. इस घटना की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को सौंपी गई थी. पुलिस की चार्जशीट के बाद सूरत की कोर्ट में 28 फरवरी से हर दिन सुनवाई हो रही थी. 22 अप्रैल तक दोनों पक्षों की दलीलें पूरी हो गईं. जिसके बाद कोर्ट ने अब ये फैसला सुनाया है.
ADVERTISEMENT
Grishma Vekariya Surat Video यहां देखें :
Grishma Vekariya Murder : सूरत जिले के मुख्य सरकारी वकील नयन भाई ने बताया कि घटना वाले दिन आरोपी फेनिल ग्रीष्मा के घर पहुंचा था. वहां उसका सामना ग्रीष्मा के चाचा सुभाष से हुआ था. उसके गुस्से को देख सुभाष ने समझाने का प्रयास किया था.
ADVERTISEMENT
पुलिस को दी गई शिकायत में ग्रीष्मा के परिवार ने आरोप लगाया था कि पिछले एक साल से वो परेशान कर रहा था. फेनिल पहले से आपराधिक मानसिकता का रहा है फेनिल पर कार चोरी का भी मामला दर्ज था. उसमें भी पुलिस जांच कर रही थी.
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट के अनुसार, "वैलेंटाइन डे से ठीक दो दिन पहले यानी 12 फरवरी की शाम को फेनिल अचानक ग्रीष्मा की सोसायटी में पहुंचा था. यहां आकर उसने मौका मिलते ही सबके सामने ही ग्रीष्मा के गले पर चाकू लगाकर उसे काबू में ले लिया.
सिरफिरे फेनिल को रोकने के लिए ग्रीष्मा के पापा के बड़े भाई सुभाष ने पहले रोकने की कोशिश की तो फेनिल ने उनके पेट में चाकू मार दिया. कुछ देर बाद ग्रीष्मा के 17 साल के भाई ध्रुव ने भी फ़ेनिल को पकड़ना चाहा तो फेलिन ने उसके हाथ पर चाकू मार दिया. दो लोगों पर चाकू से हमला होते देख वहां खड़े लोग डर गए.
वहीं, बेखौफ फेलिन ने सबके सामने ही ग्रीष्मा के गले को काट दिया. यही नही, ग्रीष्मा जब तड़प रही थी तब भी फेलिन वहीं खड़ा रहा. वो खड़े होकर वहीं पर गुटखा खाया और चाकू लेकर लोगों को डराता रहा कि कोई लड़की को उठाकर अस्पताल न ले जाए. ग्रीष्मा की मौत होने तक फेलिन वही खड़ा रहा और फिर जब उसकी मौत हो गई तब वो शांत हुआ.
Grishma Murder : सिरफिरे आशिक़ ने इस लड़की का ऐसे किया LIVE मर्डर, जिसे देख रूह कांप उठेगीSurat Grishma Vekariya : ग्रीष्मा केस में तुरंत सजा दिलाने के लिए दिल्ली के निर्भया गैंगरेप कांड के फैसले को भी आधार बनाया गया. इसमें वकील ने दलील दी कि निर्भया कांड में भी एक आरोपी नाबालिग था लेकिन कोर्ट ने उसकी उम्र का हवाला देकर सजा में कोई कमी नहीं की थी. दूसरे आरोपियों को तुरंत फांसी की सजा दी गई थी. ऐसे में इस केस में तो आरोपी 20 साल का बालिग है तो उसे जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जानी चाहिए.
हत्या से पहले हिंसक वेब सीरीज देखी, ऑनलाइन मंगाया चाकू : सूरत के मुख्य सरकारी वकील नयन भाई ने कोर्ट में बताया कि आरोपी फेनिल पहले पिस्टल या किसी दूसरे हथियार से हत्या करना चाहता था. इसलिए उसने दिसंबर 2021 में ही इंटरनेट पर AK-47 सर्च किया था. इसके अलावा उसने कई मर्डर से जुड़ी वेबसीरीज भी देखी थी.
इसके बाद उसने ऑनलाइन चाकू मंगाया था. इसके अलावा उसने दुकान से भी चाकू खरीदे थे. फेनिल ने ग्रीष्मा वेकरिया की हत्या करने की चर्चा भी की थी. इस बारे में उसने 31 दिसंबर 2021 को अपने दोस्त कृष्णा से इंस्टाग्राम पर बात की थी. इन सबूतों से पता चलता है कि फेनिल ने पूरी साजिश के साथ ग्रीष्मा की हत्या की थी. बता दें कि इस सनसनीखेज हत्याकांड में 2500 पन्नों की चार्जशीट तैयार की गई थी. जिसमें 190 गवाहों के बयान लिए गए थे.
grishma vekariya surat video : करीब 21 साल की ग्रीष्मा वेकारिया (Grishma Vekariya) एक कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी. पढ़ाई के दौरान से ही पिछले एक साल से फेनिल नामक युवक उसका पीछा करता रहता था. लड़की से वो बार-बार एकतरफा प्यार का इजहार करना चाहता था. लेकिन वो हर बार इनकार कर देती थी.
लेकिन इसके बाद भी फेलिन अपनी हरकतों से बाज नहीं आया था. इसलिए लड़की के घरवालों ने फेलिन के परिवार से शिकायत की थी. उस समय फेलिन के पिता ने सबके सामने काफी फटकार लगाई थी और फिर कभी ऐसी हरकत नहीं करने की बात कही थी. इसके बाद कुछ महीने तक सबकुछ शांत रहा लेकिन पिछले कुछ समय से फिर से फेलिन पीछा करने लगा था.
ADVERTISEMENT