उमेश पाल शूटआउट में अतीक के वकील खान सौलत हनीफ की कोर्ट में पेशी, जानें क्या कोर्ट में क्या कुछ हुआ

ADVERTISEMENT

उमेश पाल शूटआउट में अतीक के वकील खान सौलत हनीफ की कोर्ट में पेशी, जानें क्या कोर्ट में क्या कुछ हुआ
Crime News
social share
google news

Ateeq Ahmed's lawyer Khan Soulat: माफिया अतीक अहमद के वकील खान सोलत हनीफ को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच धूमनगंज थाना पुलिस ने पेश किया. उमेश पाल शूटआउट केस में पुलिस की ज्यूडिशियल रिमांड की अर्जी पर हुई सुनवाई. खान सौलत हनीफ के वकीलों ने न्यायिक हिरासत रिमांड का विरोध किया. पुलिस हिरासत रिमांड के लिए पुलिस ने आज नहीं किया आवेदन. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. सीजेएम डी के गौतम ने फैसला किया रिजर्व, खान सौलत हनीफ की न्यायिक हिरासत पर अदालत शाम तक फैसला सुना सकती है. न्यायिक हिरासत रिमांड मंजूर होने के बाद पुलिस मांग सकती है कस्टडी रिमांड, धूमनगंज थाना पुलिस ने जांच में उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के वकील खान सौलत हनीफ का नाम जोड़ा है. एमपी विधायक स्पेशल कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है.

Atiq Ahmed's lawyer Hanif Khan

अतीक के इस वकील पर Crimetak ने खुलासा किया था. हनीफ कहने को वकील था लेकिन अतीक गैंग के लिए काम करता था. अतीक के वसूली और क्राइम सिंडिकेट के पैसे हनीफ लेता था और साइस्ता तक पहुंचाता था.

उमेश पाल के अपहरण केस में अतीक अहमद, अशरफ, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ, इसरार, आबिद प्रधान, जावेद, फरहान,मल्ली और एजाज अख्तर आरोपी थे. कोर्ट ने जिन तीन लोगों को दोषी करार दिया है उनमें अतीक अहमद, उसका वकील खाम सौलत हनीफ (Atiq Ahmed's lawyer Hanif Khan) और दिनेश पासी जो उस वक्त का कॉर्पोरेटर हुआ करता था का नाम शामिल है. वहीं, उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने उम्मीद जताई है कि कोर्ट अतीक और अन्य अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देगी. जया पाल ने कहा है कि अतीक को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए. 

ADVERTISEMENT

अतीक के इस ही वकील ने 1 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. अतीक अहमद के यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का वकील ने याचिका में विरोध किया था. इसके साथ ही याचिका में आरोप लगाया गया कि यूपी पुलिस अतीक अहमद का फर्जी एनकाउंटर कर सकती है. साथ ही अपील किया गया कि सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में ही यूपी लाया जाए.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜