घर में बकरी घुसने पर हुई थी लड़ाई, 10 साल बाद कोर्ट ने सुनाया 15 दिन की जेल में काटनी की सजा

ADVERTISEMENT

घर में बकरी घुसने पर हुई थी लड़ाई, 10 साल बाद कोर्ट ने सुनाया 15 दिन की जेल में काटनी की सजा
social share
google news

Crime Court News: बांदा में घर के अंदर बकरी घुसने के दौरान हुई मारपीट के एक मामले में कोर्ट ने 10 साल बाद फैसला सुनाया है. आरोपियों को सजा के तौर पर 15 दिन की जेल भुगतनी होगी या 5-5 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा.

4 मई 2012 को गिरवां थाना क्षेत्र के बांसी गांव के रहने वाले हीरालाल ने एक एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उसने का कहा था कि उसकी बकरी पड़ोसी कलुवा के घर चली गई थी. जिसके बाद पड़ोसी ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था.

पुलिस ने मारपीट और SC/ST के तहत मामला दर्ज किया था. इसके बाद कोर्ट में 10 सालों तक केस चला और कोर्ट ने अपने फैसला सुनाया. फैसले के मुताबिक, आरोपियों को 15 दिन की जेल सजा भुगतनी पड़ेगी या उन्हें जुर्माने के तौर पर 5 हजार रुपये देने होंगे.

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर सरकारी वकील विमल सिंह का कहना है कि गिरवां थाना क्षेत्र के बांसी गांव के रहने वाले एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति ने एफआईआर दर्ज कराई थी.जिसकी बकरी पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति के घर चली गई थी जिसकी वजह से मारपीट हुई थी.

पीड़ित ने थाने में मारपीट और SC/ST के तहत मामला दर्ज कराया था. जिस पर न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों पर 5-5 हजार का जुर्माना लगाया है. जुर्माना अदा ना करने पर 15- 15 दिन जेल जाना पड़ेगा. यह मामला साल 2012 का है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜