
उस्मान चौधरी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Meerut Murder Case Update : यूपी के मेरठ में भतीजे की चाकू से गोद कर हत्या करने वाले आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पुलिस ने आरोपी शहजाद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। वहीं, इस मामले में तीनों फरार आरोपियों की पुलिस तलाश करने में जुटी है।
पूरा मामला जानिए
CRIME NEWS IN HINDI : दरअसल, रविवार को शहर के लिसाड़ी गेट थाना इलाके का रहने वाला साजिद नमाज पढ़ने के लिए ब्रह्मपुरी थाना इलाके स्थित इत्तेफाक नगर की एक मस्जिद गया हुआ था। इसी दौरान पीछे से तीन चाचाओं ने साजिद को पकड़कर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। इसके बाद भी जब घायल साजिद ने उठने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसको जिंदा देखकर फिर चाकू से हमला कर दिया और गर्दन काट डाली।
Crime Story in Hindi: इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, इनामी आरोपी शहजाद ने अपने दो भाइयों नौशाद और जावेद के साथ मिलकर सगे भतीजे साजिद (21) की चाकू से गोदकर हत्या की थी। बताते है कि 100 गज के मकान को लेकर ये मर्डर हुआ। चाचाओं को इस बात से तकलीफ थी कि उनके पिता ने जमीन साजिद और भाई के नाम कर दी थी।