UP News : बीच सड़क पर चाकू मार की हत्या, CCTV में कैद हुआ लाइव मर्डर, देखें वीडियो

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

उस्मान चौधरी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Meerut News : यूपी के मेरठ में 21 साल के साजिद की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। जांच में ये बात सामने आई है कि 100 गज के मकान के लिए तीन सगे चाचाओं ने भतीजे को चाकू से तब तक गोदा जब तक वह मर नहीं जाए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

UP News : 8 महीने की गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हुई हत्या मामले नरबलि की आशंका, जांच शुरू

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

CRIME NEWS IN HINDI : दरअसल, लिसाड़ी गेट थाना इलाके में कबाड़ का काम करने वाला साजिद (21) रविवार दोपहर इत्तेफाक नगर की एक मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहा था। जैसे ही वो तारापुरी इलाके की सड़क पर पहुंचा, तभी अंजुम पैलेस के पास उसके तीनों चाचाओं शहजाद, नौशाद और जावेद ने भतीजे को जमीन पर गिरा दिया।

इसके बाद ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर दिए। शरीर में चाकू घोंपे जाने से साजिद की चीखें निकलने लगीं और वह बुरी तरह तड़पने लगा। आरोपी जाने लगे तभी घायल भतीजे की आवाज सुनकर एक चाचा वापस आया और उसके फिर से चाकू घोंप दिया। इसके साथ साथ साजिद की गर्दन भी रेत दी।

ADVERTISEMENT

#WATCH यूपी के मेरठ में दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक प्रॉपर्टी विवाद में चाचा ने भतीजे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। लोग तमाशा देखते रहे मगर किसी ने मदद की कोशिश नहीं की। हत्या के बाद हमलावर फरार हैं।#Meerut #UPPolice #Viral pic.twitter.com/Oa1fx5Euwj

— Hindustan (@Live_Hindustan) April 24, 2022

अगर लोगों ने दखल दिया होता तो शायद हालात अलग होते

ADVERTISEMENT

Crime story in Hindi : उधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने सड़क पर बेहोश पड़े साजिद को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस भी इस बात को कह रही है कि अगर घटनास्थल पर मौजूद लोगों या राहगीरों ने दखल दिया होता तो शायद युवक की जान बच जाती। हमलावर चाचा अपने भतीजे पर वार करते रहे और आसपास से लोग निकलते रहे।

मृतक साजिद अपने पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। सभी भाई कबाड़ की फेरी का काम करते हैं और इनकी मां का अभी हाल ही में इंतकाल हो गया है। मृतक साजिद के भाई राशिद ने बताया कि सभी एक ही घर में रहते हैं। शनिवार रात को उसके तीन चाचा अपने साथियों के साथ शराब पी रहे थे, जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने यूनुस के बड़े बेटे राशिद से मारपीट की और बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।

प्रॉपर्टी को लेकर था विवाद

CRIME NEWS HINDI : राशिद ने बताया कि उनके दादा की दो प्रॉपर्टी हैं जिसको लेकर उसके पिता यूनुस और तीन चाचाओं में विवाद चल रहा था। एक प्रॉपर्टी 160 गज की मार्केट है और दूसरी 100 गज का मकान है। दोनों ही प्रॉपर्टी लिसाड़ी गेट रोड पर हैं और दोनों की ही कीमत लगभग 1.50 से 2 करोड़ रुपए के आसपास है। इसी बंटवारे को लेकर लगातार विवाद बना हुआ था।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT