
Sidhu Moose Wala Murder : सिद्धू मूसेवाला (sidhu moose wala) की हत्या के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान मूसेवाला के घर पहुंचे। वहां उन्होंने मूसेवाला के पिता से मुलाकात की और आश्वासन दिया। इस मामले में टीमें काम कर रही है। कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया है।
काफी देर तक वो मूसेवाला के पिता से बातचीत करते रहे। सीएम ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सीएम मान के आने से पहले मूसेवाला के घर सुरक्षा बढ़ाई गई थी। वहां मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया था। इसके अलावा सीएम की सिक्योरिटी वहां पहले ही पहुंच गई थी।
इससे पहले विधायक गुरप्रीत सिंह बनावाली मूसेवाला के घर पहुंचे थे, जहां भारी विरोध के बाद उनको वापस लौटना पड़ा था।