
सतेंदर चौहान के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Sidhu Moose Wala Death : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस ने दो और लोगों को हिरासत में लिया है। फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में छापेमारी करके दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए संदिग्धों के नाम पवन बिश्नोई और खान है।
पंजाब पुलिस को सूचना मिली कि फतेहाबाद में इस मामले के कुछ संदिग्ध छिपे हुए है। पुलिस ने फतेहाबाद पुलिस के साथ मिलकर गांव बुढ़ाना में देर रात छापेमारी की। छापेमारी में इन दोनों युवकों पवन बिश्नोई और खान नाम को पकड़ा गया।
दोनों का संबंध मूसेवाला मर्डर केस में इस्तेमाल हुई बोलेरो गाड़ी से है। शूटर बोलेरो और कोरोला गाड़ी से ही आए थे और मूसेवाला पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। ये पता लगाया जा रहा है कि क्या सिर्फ इन बदमाशों ने आरोपियों को बोलेरो गाड़ी दी थी ? या फिर ये लोग सीधे तौर पर मर्डर में शामिल थे या फिर आरोपियों ने इनसे झूठ बोल कर गाड़ी ली थी। इन सभी बातों को ध्यान में रख कर पूछताछ की जा रही है।