ये क्या ! 42 लाख रुपए के नोट गल गए, कानपुर में पंजाब नेशनल बैंक की बड़ी लापरवाही

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

रंजय सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Kanpur Notes News: अगर आपका 100 रुपए का नोट पानी में चला जाए तो आप उसे सूखाने में लग जाते है, लेकिन अगर किसी के 42 लाख रुपए पानी की वजह से गल जाए तो क्या होगा ? यूपी के कानपुर में पांडू नगर की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में ऐसी ही घटना देखने को मिली। 42 लाख रुपए के नोट एक बक्से में रखे हुए थे। ये पानी में गल गए।

बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले बैंक में इन नोटों को एक बक्से में भरकर रखा गया था। इसी दौरान किसी वजह से बक्से में पानी चला गया। कैश ज्यादा बढ़ने पर नोटों को बक्सों में ही भरकर दीवार के सहारे रख दिया गया था। इधर, बारिश में बेसमेंट की दीवार में सीलन ज्यादा होने से बक्से में पानी चला गया और ये नोट गल गए।

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अब 4 अधिकारियों पर गाज गिरी है। इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। इनके नाम वरिष्ठ प्रबंधक देवीशंकर, प्रबंधक आसाराम, चेस्ट ऑफिसर राकेश कुमार और वरिष्ठ प्रबंधक भास्कर कुमार भार्गव हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT