
’
Death Threat : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR
बॉलीवुड के मोस्ट फेमस कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ को लेकर शॉकिंग खबर सुनने को मिली है. एक शख्स है जो स्टार कपल को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दे रहा है. धमकी भी हल्की फुल्की नहीं, बल्कि जान से मारने की.
ये शख्स कौन है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. मगर जल्द ये अज्ञात शख्स पुलिस की रडार में आने वाला है. क्योंकि मुंबई पुलिस ने इस अज्ञात शख्स के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है.
Crime News Hindi : ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस का आरोप है इस अज्ञात शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए विक्की कौशल और कटरीना कैफ को जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मुंबई के सांताक्रूज पुलिस थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उम्मीद है जल्द विक्की-कटरीना को धमकाने वाले ये शख्स पुलिस की गिरफ्त में हो.