कलेजा चीर देगी लेडी डॉक्टर के जख्मों की लिस्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर रुह कांप जाएगी, रात 11 बजे से सुबह 4.37 बजे तक पूरी कहानी

ADVERTISEMENT

कलेजा चीर देगी लेडी डॉक्टर के जख्मों की लिस्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर रुह कांप जाएगी, रात 11 बजे से सुबह 4.37 बजे तक पूरी कहानी
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

आंख-मुंह, प्राइवेट पार्ट से खून बहा, गर्दन टूटी

point

अस्पताल में दलाली करता था आरोपी

point

लेडी डॉक्टर से रेप एंड मर्डर केस में CBI की एंट्री

Kolkata Rape and Murder: कोलकाता में रेप और मर्डर की पीड़ित डॉक्चर की दोनों आंखे घायल, मुंह से रिसता खून, घायल होठ, पूरा चेहरा जख्मी गर्दन घायल, दोनों हाथों की उंगलियों के नाखून जख्मी, जख्मी प्राइवेट पार्ट से बहता खून, बांया पैर जख्मी, पेट घायल, दाहिने पैर की एड़ी जख्मी और दाहिने हाथ की रिंग फिंगर टूटी हुई थी। ये जख्मों की वो लिस्ट है जो कोलकाता की ट्रेनी जूनियर डॉक्टर के हिस्से आई है। जब ये लिस्ट ही कलेजा चीर रहा हो तो सोचिए अगर हर जख्म की कहानी। कहानी की तरह बता दी जाए तो क्या होगा। खुद को और खुद की आबरू को बचाने के लिए जूनियर डॉक्टर ने तब तक लड़ाई लड़ी जब तक होश ने उसका साथ दिया और जब तक वो होश में रही घायल होकर भी खुद को और खुद के आबरू को बचा ले गई थी। लेकिन जख्मों की लिस्ट इतनी लंबी थी कि वो दर्द और होश दोनों से हार गई।

आंख-मुंह, प्राइवेट पार्ट से खून बहा, गर्दन टूटी

अब वो वहशी उसे नजर भी नहीं आ रहा था क्योंकि जिस चश्मे को उसने पहन रखा था उस चश्मे का ग्लास भी टूट कर उसकी दोनों आंखों को घायल कर चुका था। आंखे बंद थी और वो बेहोश और इसी बेहोशी के आलम में वो तब तक उसकी आबरू लूटता रहा जब तक उसकी सांसे थम नहीं गई। लेकिन वो इस कदर नशे में था कि उसे यही एहसास नही था कि जूनियर डॉक्टर जिंदा है भी या नहीं। डॉक्टर शोर ना मचाए इसलिए जब तक वो होश में रही वो उसका मुंह दबा कर उसकी चीखों को घोंटता रहा फिर मौका मिला तो उसके वही हाथ उसकी गर्दन तक पहुंची। इस बीच कब गला घुंट गया उसे इसका भी एहसास नहीं था। जूनियर डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। इस रिपोर्ट ने हर जख्म का हिसाब दे दिया। रिपोर्ट कहती है कि जूनियर डॉक्टर के जिस्म पर जितने भी जख्म मिले हैं वो उसे तब मिले जब वो खुद को बचाने की कोशिश कर रही थी।

प्राइवेट पार्ट के अंदर गहरा घाव

इसी कोशिश में उसके चश्मे का शीशा टूटा था जिसके टुकड़े उसके आंखों में धंस गए। दोनों आंखों से खून आने की यही वजह थी। चेहरे, नाक, मुंह पर जो जख्म थे वो इसलिए आए क्योंकि आरोपी लगातार उसे काबू करने की कोशिश कर रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक प्राइवेट पार्ट पर जख्म के निशान तब आए जब जूनियर डॉक्टर बेहोश हो चुकी थी और वो अपना गु्स्सा उतार रहा था। पर जूनियर डॉक्टर के साथ संजय रॉय नाम के उस हैवान ने ऐसा क्यों किया? क्या संजय की जूनियर डॉक्टर से कोई दुश्मनी थी? क्या वो जूनियर डॉक्टर को हासिल करना चाहता था या जूनियर डॉक्टर को लेकर उसकी नीयत खराब थी? इन सवालों के जवाह सामने लाने के लिए संजय की पूरी कहानी सामने लानी जरूरी थी। खासकर वारदात वाले दिन और उससे कुछ दिनों पहले तो कोलकाता पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ दिनों की संजय की रूटीन कुछ यूं थी। 

ADVERTISEMENT

वॉलेंटियर बना दरिंदा

5 अगस्त को संजय रॉय खड़गपुर के सलुआ में पुलिस वेलफेयर सोसायटी की एक मीटिंग में हिस्सा लेने गया था। असल में संजय रॉय कोलकाता पुलिस में एक वॉलेंटियर की तरह काम करता था। 2019 में संजय पहली बार कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन समूह में बतौर वॉलेंटियर शामिल हुआ। कोलकाता पुलिस अपने ऐसे सिविक वॉलेंटियर को हर महीने एक खास रकम दिया करती है। बाद में संजय रॉय आपदा प्रबंधन से पुलिस कल्याण डिपार्टमेंट में चला गया। कुछ वक्त के बाद उसे वहां से आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पुलिस चौकी में तैनाती दे दी गई। फिलहाल वो यहीं तैनात था। हालाकि वो सिर्फ एक वॉलेंटियर था लेकिन इसके बावजूद वो अपनी बाइक पर केपी यानि कोलकाता पुलिस का टैग लगाकर चलता था। यहां तक कीवो केपी लिखी टी शर्ट और कैप भी पहना करता था।

अस्पताल में दलाली करता था आरोपी

चुकी वो कोलकाता पुलिस के लिए ही काम करता था इसलिए पुलिस के साथ उसके अच्छे संपर्क थे इन्ही संपर्कों का फायदा उठा कर अक्सर पुलिस बैरक में भी रुका करता था। पुलिस का वॉलेंटियर होने के नाते ही वो 5 अगस्त को खड़गपुर के सलुआ में पुलिस वेलफेयर सोसायटी की मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचा था। यहां वो कुल तीन दिन रहा। सलुआ में तीन दिन रुकने के बाद 8 अगस्त की सुबह वो वापस कोलकाता पहुंचा। कोलकाता आने के बाद वो सबसे पहले आरजी कर हॉस्पिटल गया। संजय अक्सर सरकारी अस्पताल में मरीजों को दाखिला दिलाने के नाम पर एक दलाल की तरह पैसे भी वसूला करता था। 8 अगस्त को भी उसने इसी तरह एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया। भर्ती कराने के बाद वो अस्पताल से चला गया। इसके बाद वो पूरे दिन अस्पताल नहीं गया। 8  अगस्त की ही रात करीब 11 बजे संजय वापस आरजी कर अस्पताल पहुंचता है।

ADVERTISEMENT

आधी रात में अस्पताल के पीछे पी शराब

यहां वो उसी मरीज से मिलता है जिसे दिन में उसने भर्ती करवाया था। अस्पताल आने के बाद वो उस मरीज का एक्सरे कराने में मदद करता है। एक्सरे कराते वक्त मरीज के रिश्तेदार भी साथ में थे। एक्सरे कराने के बाद संजय फिर से अस्पताल से बाहर निकल जाता है। अब तारीख 8 से 9 अगस्त हो चुकी थी। देर रात करीब 1 बजे का वक्त था। संजय फिर से अस्पताल आता है। इस बार वो उस मरीज को देखने आता है जिसे उसी ने भर्ती कराया था और जिसकी अगले दिन सर्जरी होनी थी। मरीज को अटैंड करने के बाद वो उसी मरीज के एक तीमारदार के साथ अस्पताल के बिल्डिंग के पिछले हिस्से में जाता है। वहां दोनों शराब पीते हैं। शराब पीने के बाद संजय उस तीमारदार को उबर बाइक से घर जाने के लिए पैसे देता है। वो तीमारदार अब अस्पताल से निकल जाता है। अब रात के तीन बज चुके थे। 

ADVERTISEMENT

नशे की हालत में सेमिनार हॉल में पहुंचा 

तीमारदार को घर भेजने के बाद नशे में संजय फिर से अस्पताल की मेन बिल्डिंग में दाखिल होता है। इसके बाद वो बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर जाता है। इस फ्लोर पर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट था और इसी फ्लोर पर एक सेमिनार हॉल था। नशे में लड़खड़ाता संजय उसी सेमिनार हॉल में दाखिल हो जाता है। अंदर घुसते ही उसकी नजर उसी जूनियर डॉक्टर पर पड़ती है जो उस वक्त उसी सेमिनार हॉल में आराम करने के लिए आई थी और शायद सो रही थी। शराब का नशा पहले से था ऊपर से तीसरी मंजिल सुनसान सेमिनार हॉल में भी और कोई नहीं। दरअसल उधर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में जूनियर डॉक्टर नाइट शिफ्ट में थी। तमाम मरीजों को देखने के बाद रात दो बजे अपने चार साथी डॉक्टरों के साथ कैंटीन में उसने खाना खाया। 

सेमिनार हॉल में आराम करने पहुंची डॉक्टर

खाना खाने के बाद बाकी डॉक्टर मरीजों को देखने चले गए चूकि उस वक्त जूनियर डॉक्टर के पास कोई काम नहीं था इसलिए थोड़ी देर आराम करने के वास्ते उसी सेमिनार हॉल में जाने का फैसला किया। असल में नाइट शिफ्ट के दौरान तमाम डॉक्टर और दूसरे मेडिकल स्टाफ अक्सर सुस्ताने के लिए उसी सेमिनार हॉल में चले जाया करते थे क्योंकि वो रात को खाली रहता और अंदर करीब 35 से 40 कुर्सियां लगी होती हैं। जूनियर डॉक्टर रात करीब 3 बजे सेमिनार हॉल में पहुंची और एक कुर्सी पर आराम करने लगी। बदनसीबी से कुछ देर बाद ही शराब के नशे में अब संजय उसी सेमिनार हॉल में था और इसी हॉल में तमाम जद्दोजहद के बावजूद जूनियर डॉक्टर खुद को उसके चंगुल से आजाद नहीं कर पाई।

नजरों के सामने जूनियर डॉक्टर की लाश

संजय करीब 40 मिनट तक इस सेमिनार हॉल में रुका था। इसके बाद वो वहां से निकल जाता है। जब संजय अस्पताल से निकला तब सुबह के 4 बजकर 37 मिनट हुए थे। कमाल देखिए..एक डॉक्टर की आबरू लूटने और उसकी जान लेने के बाद वो अस्पताल से निकल कर कहीं और नहीं जाता बल्कि करीब में ही मौजूद सीपी यानि कोलकाता पुलिस के बैरक जाकर बेफिक्र सो जाता है। अब सुबह के करीब 8 बज चुके थे ठीक इसी वक्त अस्पताल का एक स्टाफ तीसरी मंजिल के उस सेमिनार हॉल में दाखिल होता है। वहां उसकी नजरों के सामने जूनियर डॉक्टर की लाश पड़ी थी। थोड़ी ही देर में पूरे अस्पताल में हंगामा मच चुका था। कोलकाता पुलिस अब मौके पर पहुंच चुकी थी। मौके पर जूनियर डॉक्टर की लाश के साथ उसका लैपटॉप और मोबाइल पड़ा था। साथ ही एक नैक बैंड ब्लूटूथ। लाश पर ऊपरी कपड़े तो थे पर नीचे के नहीं। 

ये कैसे हो सकता है

मामला एक सरकारी अस्पताल के अंदर एक जूनियर डॉक्टर के रेप और कत्ल का था। कोलकाता पुलिस अब अपनी तफ्तीश शुरु करती है। नाइट शिफ्ट में मौजूद तमाम स्टाफ से पूछताछ होती है। अस्पताल के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाता है। खासकर तीसरी मंजिल पर मौजूद सेमिनार ह़ॉल की तरफ जाने और आने के रास्तों पर लगे हर कैमरों को बारीकी से चेक किया जाता है और तब पहली बार उसी कैमरे में लड़खड़ाता संजय रॉय नजर आता है। कोलकाता पुलिस का अपना वॉलेंटियर। पुलिस को पहला क्लू इसी कैमरे ने दिया। दरअसल पुलिस ने जब ध्यान से सीसीटीवी कैमरे को देखा तो पाया कि रात को जब संजय सेमिनार हॉल में गया तब उसके गले में ब्लूटूथ नेकबैंड था लेकिन जब वो सुबह करीब 4 बजकर 35 मिनट पर सेमिनार हॉल से बाहर निकला तब गले में नेक बैंड नहीं था और इत्तेफाक से जूनियर डॉक्टर की लाश के साथ पुलिस को एक नेक बैंड मिला था।

मौके से बरामद नेकबैंड ब्लूटूथ संजय का

अस्पताल के स्टाफ से ये पता करने में देरी नहीं लगी कि संजय पुलिस का ही वॉलेंटियर है और अक्सर पुलिस बैरक में ही रात गुजारता है। फौरन पुलिस की एक टीम बैरक पहुंचती है। सोये हुए संजय को उठाया जाता है और पूछताछ के लिए थाने लाया जाता है पर संजय से पूछताछ से पहले ही नेक बैंड ब्लूटूथ अपनी गवाही दे चुका था। मौके से मिला वो ब्लूटूथ बड़ी आसानी से संजय के मोबाइल से कनेक्ट हो चुका था। अब शक की कोई गुंजाइश नहीं थी कि मौके से बरामद नेकबैंड ब्लूटूथ संजय का ही है। कोलकाता पुलिस संजय की गिरफ्तारी के साथ ही ये दावा कर देती है कि जूनियर डॉक्टर के रेप और कत्ल का मामला सुलझ गया है लेकिन अब भी कोलकाता पुलिस पर शक करने लायक कई सवाल हैं।

लेडी डॉक्टर से रेप एंड मर्डर केस की जांच करेगी CBI 

मसलन जूनियर डॉक्टर की कद काठी को देखते हुए संजय का उस पर अकेला काबू पाना लोगों के गले नहीं उतर रहा है। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें पुख्ता यकीन है की जूनियर डॉक्टर को गुनहगार अकेला संजय नहीं बल्कि कुछ और लोग भी हैं हालाकि इस सवाल के जवाब में कोलकाता पुलिस ने कहा है कि उसने जूनियर डॉक्टर और संजय दोनों के डीएनए सैपल लैब में भेज दिए हैं। अगर जूनियर डॉक्टर के साथ जबरदस्ती करने वालों लोगों में संजय के अलावा और भी लोग शामिल है तो डीएनए रिपोर्ट से साफ हो जाएगा।  

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜