Budget 2023: बजट में सेना को क्या मिला?, चीन का डिफेंस बजट भारत से तीन गुना ज्यादा
Budget 2023: भारत का इस बार का रक्षा बजट (defense budget) 5.94 लाख करोड़ रुपए है. जबकि, पिछली बार यह करीब 5.25 लाख करोड़ रुपए था.
ADVERTISEMENT
Budget 2023: भारत का इस बार का रक्षा बजट (defense budget) 5.94 लाख करोड़ रुपए है. जबकि, पिछली बार यह करीब 5.25 लाख करोड़ रुपए था. यानी करीब 69 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की गई है. वास्तव में जिस देश की सीमा अधिक देशों से लगती है, उसे अधिक सुरक्षा के लिए अधिक सावधानी बरतनी पड़ती है. अधिक सैनिकों, अधिक हथियारों की आवश्यकता होती है. इसलिए उनका बजट भी बढ़ जाता है.
India's defense budget: भारत सात देशों के साथ अपनी सीमाएं साझा करता है. जबकि चीन के 14 देशों से. पाकिस्तान के केवल चार देशों से. यहां का रक्षा बजट अच्छा है. अफगानिस्तान छह देशों के साथ सीमा साझा करता है लेकिन वर्तमान में वहां तालिबान का शासन है, इसलिए न तो सेना को इसकी जानकारी है. न ही बजट. पिछली सरकार में जो बजट था वह करीब 405 करोड़ रुपए था. चीन का पिछला रक्षा बजट सबसे ज्यादा है. लगभग 19 लाख करोड़. पाकिस्तान का पिछला रक्षा बजट करीब 61 हजार करोड़ रुपए था.
5 साल में कब और कितना बढ़ा डिफेंस बजट?
ADVERTISEMENT
वित्तीय वर्ष कुल बजट
2019- 20 4.31 लाख करोड़ रुपए
ADVERTISEMENT
2020-21 4.71 लाख करोड़ रुपए
ADVERTISEMENT
2021-22 4.78 लाख करोड़ रुपए
2022-23 5.25 लाख करोड़ रुपए
बांग्लादेश का पिछला रक्षा बजट 31 हजार करोड़ रुपए का था. श्रीलंका का 9 हजार करोड़ और नेपाल का 3579 करोड़ रुपए. अब जैसे नेपाल और अफगानिस्तान ये चारों तरफ जमीन से घिरे हैं, तो उन्हें नौसेना की जरुरत नहीं है. इसलिए उनका खर्च नेवी के मामले में बच गया. चीन की सीमाएं 14 देशों से सटी हैं, ज्यादातर से विवाद है. जिनसे नहीं भी है, वहां पर भी सुरक्षा तो करनी पड़ेगी. इसलिए उसके सैनिक, हथियार और रक्षा बजट ज्यादा है.
रक्षा मंत्रालय को 5.94 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. इसमें से 2.70 लाख करोड़ रुपए सेना, नौसेना और वायुसेना पर खर्च होंगे. हथियारों की खरीद के लिए 1.62 लाख करोड़ दिए गए हैं.
ADVERTISEMENT