Noida Twin Towers Blast Live Video

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

Twin Tower Demolition: नोएडा में सुपरटेक के दो ट्विन टावर का अंत करीब आ गया है. 30 और 32 मंजिला ये गगनचुंबी इमारतें बस पलक झपकते ही मिट्टी में मिल जाएंगी. बारूद लगा दिया है, पूरी तैयारी हो चुकी है, अब से कुछ देर बाद बस बटन दबाते ही 9-12 सेकंड के अंदर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर फाइनल तामील हो जाएगी.

Twin Tower Demolition: नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित ट्विन टावर आज दोपहर ढाई बजे जमींदोज कर दिया जाएगा. पलक झपकते ही 3700 किलोग्राम बारूद इन इमारतों को ध्वस्त कर देगा. इसके लिए इमारतों में 9,640 छेद कर ये बारूद भरा गया है. सुपरटेक ट्विन टावर्स को गिराने में करीब 17.55 करोड रुपये का खर्च (Supertech Twin Towers Demolition Cost) आने का अनुमान है. टावर्स को गिराने का यह खर्च भी बिल्डर कंपनी सुपरटेक ही वहन करेगी. इन दोनों टावरों में अभी कुल 950 फ्लैट्स बने हैं और इन्हें बनाने में सुपरटेक ने 200 से 300 करोड़ रुपये खर्च किया था. पल-पल की अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहिए Crimetak पर

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT