Terror News: भारत में क़त्लेआम मचाने वाला आतंकी मक्की ऐसे घोषित हुआ Globle Terrorist

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

Lashkar-E-Taiba: भारत काफी लंबे अरसे से इसके साथ साथ इसके दूसरे रिश्तेदार खासतौर पर हाफिज सईद (Hafiz Saeed) और जैश ए मोहम्मद के मौलाना मसूद अजहर (Masood Azhar) को भी ग्लोबल आतंकी (Globle Terrorist) घोषित करवाने की मुहिम में है।

ये कामयाबी इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि पाकिस्तान की पनाह में पल रहे आतंक के इन अजगरों को अभी तक चीन की सरपरस्ती मिल रही थी। मगर बीते कई सालों में ये पहला मौका है जब UNSC में पाकिस्तान की पनाह में पल रहे किसी आतंकी के हक में चीन ने अपना वीटो नहीं किया।

अब्दुल रहमान मक्की को अमेरिका पहले ही आतंकवादी घोषित कर चुका है। 75 साल का मक्की लश्कर-ए-तैयबा की कई बड़ी साजिशों का हिस्सा रहा है...भारत और अमेरिका, दोनों ने मक्की को अपने-अपने देश के कानूनों के तहत आतंकवादी घोषित कर रखा है.... संयुक्त राष्ट्र ने अपने बयान में कहा कि 16 जनवरी 2023 को सुरक्षा परिषद समिति ने ISIL यानी (दाएश), अल-कायदा और उससे जुड़े आतंकियों से संबंधित प्रस्तावों 1267 (1999), 1989 (2011) और 2253 (2015) के अनुसार आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को ग्लोबल टेररिस्टों की लिस्ट में डाल दिया है...

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

News of UNSC: नतीजा ये रहा कि भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को मान्यता मिली और लश्कर ए तैयबा के 75 साल के अब्दुर रहमान मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया गया। जिस आतंकवादी संगठन के सरगना को यूएनएससी ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया है, उस लश्कर ने भारत में एक दो नहीं दर्जनों हमले कराये हैं... खासकर जम्मू कश्मीर में लश्कर ने पिछले कुछ साल में जो आतंकवादी हमले कराये हैं उनमें
- 2008 में 26/11 को मुंबई का आतंकवादी हमला सबसे खतरनाक था. जब लश्कर के10 आतंकियों की टोली समुद्र के रास्ते मुंबई में दाखिल हुई थी और ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. 3 दिन के अंदर इस हमले में 175 लोगों की जान चली गई थी
-इसके अलावा 2000 में 22 दिसंबर को लाल किले पर लश्कर के 6 आतंकियों ने हमला किया था जिसमें सेना के 2 जवानों समेत 3 की मौत हुई थी
-साल 2008 में 1 जनवरी को भी लश्कर आतंकियों ने रामपुर में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करके 7 जवानों को शहीद कर दिया था
-साल 2018 में 12-13 फरवरी को श्रीनगर के करणनगर इलाके में लश्कर के आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ कैंप में हमला किया था जिसमें एक जवान शहीद हुआ था
-उसी साल 2018 में 30 मई को बारामूला में लश्कर आतंकियों ने 3 आम लोगों की हत्या कर दी थी
-फिर 2018 में ही 14 जून को लश्कर आतंकियों ने 2 सिक्योरिटी गार्ड्स की हत्या कर दी थी

Operation Terror: भारत में ऐसे तमाम हमले लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी करते रहे हैं और इन सभी हमलों में लश्कर के सबूत को भारत ने समय-समय पर दुनिया के सामने भी रखा है. इसके बाद भारत की लगातार कोशिशों के बाद मक्की को यूएनएसी ने ग्लोबल आतंकी घोषित किया है।

ADVERTISEMENT

यूएनएससी ने अब्दुल रहमान मक्की को 16 जनवरी 2023 को ISIL और अलकायदा से जुड़े होने, लश्कर-ए-तैयबा द्वारा या उसके समर्थन से टेरर फाइनेंसिंग, साजिश रचने, साजिश में हिस्सा लेने, आतंकवादियों की भर्ती करने जैसे धंधे में शामिल होने पर ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया है.... UNSC के मुताबिक, मक्की ही लश्कर ए तैयबा का डिप्टी चीफ है, वो लश्कर की राजनीतिक विंग जमाद उद दावा का भी चीफ है.... और लश्कर के फॉरेन रिलेशन डिपार्टमेंट का भी हेड रहा है...
मक्की का ग्लोबल टेररिस्ट घोषित होना भारत के लिए बड़ी कामयाबी है. अब भारत की कोशिश आतंकवादी मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में डालने की है क्योंकि मसूद अजहर को भी चीन अक्सर बचाता रहा है....ऐसे में कहा जा सकता है कि मौका अच्छा है, अब जून में होने वाली बैठक में भारत एक बार फिर मौलाना मसूद अजहर के बारे में प्रस्ताव ला सकता है। बस एक ही डर है कि कहीं चीन फिर अपना रंग न दिखा दे...।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT