'मैंने तुमसे वफा की उम्मीद की थी...', सुसाइड नोट लिख कर डॉक्टर ने दे दी जान
Bihar Crime News: बिहार के सुपौल में त्रिवेणींज के जाने-माने डॉ. अनुराग आर्यन ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ADVERTISEMENT
Bihar Crime News: बिहार के सुपौल में त्रिवेणींज के जाने-माने डॉ. अनुराग आर्यन ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वे त्रिवेणीगंज बाजार में किराए पर रहते थे. शुक्रवार की सुबह, घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने त्रिवेणीगंज पुलिस को दी. इसके बाद, त्रिवेणीगंज थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में घर का दरवाजा तोड़ घर में प्रवेश किया. उन्होंने देखा कि डॉ. अनुराग आर्यन फांसी लगाकर लटके हुए हैं और उनकी मौत हो गई है. इसके बाद, पुलिस ने शव को नीचे उतारा और आगे की कार्रवाई के लिए शुरूआत की.
मृतक के रिश्तेदार योगेंद्र यादव ने बताया कि कुछ दिनों से उनकी पत्नी और डॉक्टर अनुराग आर्यन के बीच विवाद चल रहा था और मुकदमा भी चल रहा था. वहीं, त्रिवेणीगंज थाने के अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उस घर में कुछ संगठित गतिविधियां हो रही हैं. जब वे वहां पहुंचे तो कमरे का दरवाजा बंद था. उसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया. अंदर जाकर देखा गया कि डॉ. अनुराग आर्यन ने छत की कुंडी से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली थी. उनके घर में एक मोबाइल फोन और एक सुसाइड नोट मिला था. अब उनकी लाश को कब्जे में लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए तैयारी की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला था जिसे डॉक्टर द्वारा लिखा गया था. नोट में डॉक्टर ने लिखा था कि मैंने तुमसे वफा की उम्मीद की थी, लेकिन तुमने मुझे झूठे दहेज देने के लिए दबाव बनाया और अपने ही बच्चे को हत्या करने का आरोप लगा दिया. मुझे तुमसे कुछ उम्मीद नहीं है. जाओ, तुम्हें माफ कर दिया. सुसाइड नोट में इसके अलावा भी कई और बातें थीं. वर्तमान में पुलिस मामले की जांच में सभी क्षेत्रों से जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT
