ब्राजील की सड़कों पर उपद्रव का नंगा नाच, ट्रक ड्राइवरों ने पूरे देश के हाईवे कर दिए जाम, ये है वजह

GOPAL SHUKLA

01 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

ब्राजील की सड़कों पर उपद्रव का नंगा नाच, ट्रक ड्राइवरों ने पूरे देश के हाईवे कर दिए जाम, ये है वजह

CrimeTak
follow google news

Brazil Disturbance: ब्राजील में एक बार फिर अराजकता (Anarchy) का नंगा नाच सड़कों (Roads) पर नज़र आने लगा है। यहां निवर्तमान राष्ट्रपति (President) जेयर बोलसोनारो की चुनाव (Election) में हार (Defeats) को देखते हुए ब्राजील के ट्रक ड्राइवरों (Trucks Drivers) ने पूरे देश में न सिर्फ हड़ताल कर दी बल्कि तमाम हाईवे (Highways) को जाम भी कर दिया। इसका नतीजा ये हुआ कि ब्राजील में एक तरह से आराजकता का नंगा नाच नज़र आने लगा है।

रविवार को हुए चुनाव में जेयर बोलसोनारो को वामपंथी नेता और पूर्व राष्ट्रपति लुई इनासियो लूला दा सिल्वा के हाथों में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि सोमवार की शाम कैबिनेट मिनिस्टर ने दावा किया कि बोलसोनारो तब तक पब्लिक में आकर अपनी हार नहीं स्वीकार करेंगे जब तक दक्षिणपंथी सामने आकर लूला की जीत को अपना समर्थन नहीं दे देते।

यह भी पढ़ें...

Brazil Disturbance: लेकिन बात उस वक़्त काफी बिगड़ गई जब हाईवे को जाम कर रहे ट्रक ड्राइवरों ने लूला को फिर से राष्ट्रपति बनाए जाने से रोकने के लिए सेना से तख्तापलट करने को कहा। यानी ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि अब देश में लूला को दोबारा राष्ट्रपति बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

ट्रक ड्राइवरों की डिमांड है कि निवर्तमान राष्ट्रपति बोलसोनारो को ही फिर से देश की कमान संभालनी चाहिए। क्योंकि वो देश के हित में है। ट्रक ड्राइवरों का ये प्रदर्शन अब ब्राजील के भीतरी इलाक़े तक जा पहुँचा है।

Brazil Disturbance: ब्राजील के सबसे बड़े खेतिहर सूबे मातो ग्रोसो तक जा पहुँचा। ट्रक ड्राइवरों ने पूरे इलाक़े को घेर लिया है और उस राज्य के सभी हाईवे को जाम कर दिया। जिसका असर ये हो रहा है कि ब्राजील से सप्लाई होने वाले अनाज और फल सब्जियों की किल्लत महसूस की जाने लगी है। ये किल्लत केवल ब्राजील में ही नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण अमेरिका में देखी जा रही है।

हालांकि ब्राजील से अनाज फल और सब्जियों की सप्लाई अभी ट्रेन से की जा रही है, जिसकी वजह से फिलहाल ब्राजील के सरकारी सप्लायर इस बात को लेकर चिंतित नहीं हैं। लेकिन ट्रक ड्राइवरों ने अब अपनी हड़ताल को और भी ज्यादा व्यापक करने की चेतावनी दी है।

    follow google newsfollow whatsapp