सरेआम इज्जत लूटी जा रही थी और लोग तमाशा देख रहे थे, ये घटना गैंगरेप से कम नहीं

दिनदहाड़े बीच सड़क पर राह चलती लड़की के साथ हैवानियत, ये घटना गैंगरेप से कम नहीं

CrimeTak

13 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)

follow google news

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर कुछ लड़कियों के साथ सरेआम छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की गईं. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना वालपुर गांव की है. यह घटना उस समय हुई जब लड़कियां भगोरिया मेला देखने गईं थीं.

वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. साथ ही वीडियो वायरल करने वाले शख्स के साथ भी पुलिस ने पूछताछ की. इस मामले में एसपी अलीराजपुर खुद वालपुर गांव पहुंचे और जांच शुरू की. एसपी ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा भी किया.

बता दें, शुक्रवार शाम से जिले में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें कुछ अज्ञात युवक मेले में युवतियों के साथ खुलेआम अश्लील हरकत कर रहे हैं. पुलिस की जांच में सामने आया है कि वीडियो को धार के रहने वाले एक युवक ने बनाया था और अलीराजपुर के रहने वाले युवक ने वीडियो को इंटरनेट पर वायरल किया था.

    follow google newsfollow whatsapp