घर के पच्च-पच्च गुटखा खाकर थूकती थी बहु, परेशान सास पहुंची पुलिस चौकी, बहू बोली- गुटखा नहीं छोड़ूंगी

UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा में अपनी बहू की हरकतों से परेशान सास ने पुलिस से गुहार लगाई है. बहू के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

Crime Tak

Crime Tak

04 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 4 2023 2:45 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा में अपनी बहू की हरकतों से परेशान सास ने पुलिस से गुहार लगाई है. बहू के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. सास का आरोप है कि बहू हर किसी से यार बोलकर बात करती है. गुटखा खाकर वह घर में जहां-तहां थूक देती है. सास-बहू के बीच मारपीट का यह मामला सुनवाई के लिए परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया है. पुलिस और काउंसलर ने सास-बहू की बात सुनी है. सास अपने साथ गुटखा के खाली रैपर लेकर परिवार परामर्श केंद्र पहुंची थी.

 सास ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे की शादी करीब 5 माह पहले हुई थी. ससुराल में आने के बाद बहू बातचीत में सभी को यार कहकर संबोधित करती है. हर वक्त गुटखा खाती है. गुटखे का थूक घर में जगह-जगह थूक देता है. सास ने पुलिस से अपनी नई बहू को समझाने की गुहार लगाई है. उसकी गुटखा खाने और सबको दोस्त कहने की आदत छुड़ाओ. पुलिस और काउंसलर ने बहू से बात की तो उसने अपनी गलती मान ली.

बहू ने कहा कि अब वह अपना यार कहकर किसी से बात नहीं करेगी. अपनी आदतें सुधारेंगे. लेकिन जब गुटखा छोड़ने की बात आई तो बहू ने साफ कह दिया कि वह किसी भी कीमत पर गुटखा नहीं छोड़ेगी. विवाहिता ने यह जरूर कहा कि वह गुटखा खाकर घर में कहीं भी नहीं थूकेगी. दोनों पक्षों को सुनने के बाद काउंसलर ने सास-बहू को अगली तारीख दी है. अब सास-बहू के मामले की सुनवाई अगली तारीख पर होगी. फिलहाल दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए हैं। सास बहु को गुटखा से छुटकारा दिलाना चाहती है. बहू अपनी जिद पर अड़ी हुई है.

    follow google newsfollow whatsapp